चाइनीज मांझे की चपेट में आकर युवक की गर्दन कटी, गम्भीर जख्मी को लगे टांके


 

राष्ट्रधर्म ध्वज ब्यूरो 

मोहन वर्मा

लखनऊ 14 दिसम्बर। रामकुंज फरीदी नगर निवासी आर्वेश मिश्रा गुरुवार की दोपहर लाटूश रोड से खुर्रमनगर की ओर बाइक से घर आ रहे थे। तभी रास्ते में समय कैसरबाग चौराहा पर अचानक पतंग के चाइनीज मांझा उनकी गर्दन में उलझ गया।

इससे आर्वेश मिश्रा की गर्दन को कट गयी गम्भीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए और उनकी बाइक अनियंत्रित होने से वह सड़क पर गिर गए। राहगीरों ने गम्भीर रूप से घायल का बलरामपुर में चिकित्सक से उपचार कराया। अस्पताल में उनके गले में 7 टांके लगे, इलाज के आधे घण्टे बाद होश आया। सूचना मिलने के बाद परिजन भी वहां पहुंच गये। पीड़ित का आरोप है कि चौराहे पर मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही ।पीड़ित व परिजन ने जिला प्रशासन व पुलिस से प्रतिबंधित चाइनीज मांझे को बेचने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। 

 एसएचओ कैसरबाग सुधाकर सिंह का कहना है कि  घटना की कोई जानकारी उनके संज्ञान में नही है। चायनीज मांझा बेचने वालों के मिलने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 फिलहाल इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। घटना के बाद पीड़ित के परिजनों ने रोष जाहिर किया है। परिजनों का कहना है कि प्रतिबंध के बाद भी मांझा बिक रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

महापौर से मिला सर्राफा व्यवसायियों का प्रतिनिधि मंडल

फुटबाल मैच में सैफ्रन ग्रुप ने मारी बाजी

भारत स्काउट और गाइड के प्रदेशीय निर्वाचन मे की गई धांधली की न्यायिक जांच की मांग-शिक्षक संघ