समाजवादी पार्टी के बाद बसपा भी परिवारवाद का शिकार - डा. निर्मल


 

राष्ट्र-धर्म-ध्वज न्यूज ब्यूरो

मोहन वर्मा

लखनऊ 10 दिसम्बर। समाजवादी पार्टी के बाद बसपा भी परिवारवाद का शिकार हो गई । सदस्य विधान सभा एवं पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम डा. लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा है कि डा. लोहिया और डा. आंबेडकर दोनों परिवार वाद के कटु आलोचक थे किंतु उनका नाम लेकर राजनीति करने वाली सपा और बसपा परिवारवाद से संक्रमित हो गईं । बसपा प्रमुख मायावती के अपने भतीजे आकाश आनंद को उत्तराधिकारी बनाये जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डा. निर्मल ने कहा है मायावती ने एक बार फिर दलितों को ठगा है और उनके इस निर्णय से उनका जनाधार और कमजोर होगा पार्टी का ग्राफ़ और नीचे जाएगा । उन्होंने यह भी कहा अपने परिवार को राजनीति में उत्तराधिकारी बनाने का उद्देश्य है पार्टी के नाम पर संचित दौलत परिवार के क़ब्ज़े में रहे किंतु दलित उनके इस निर्णय पर पलीता लगा देगा।

Comments

Popular posts from this blog

महापौर से मिला सर्राफा व्यवसायियों का प्रतिनिधि मंडल

फुटबाल मैच में सैफ्रन ग्रुप ने मारी बाजी

भारत स्काउट और गाइड के प्रदेशीय निर्वाचन मे की गई धांधली की न्यायिक जांच की मांग-शिक्षक संघ