ब्राज़ील बूमरैंग क्लब और एजाइल बूमरेंग द्वारा सोनौली में 'मिनी बूमरेंग टूर्नामेंट' का हुआ आयोजन

खेल का आयोजन ब्राजिल देश के बाहादरा बूमरैंग क्लब के मिनी बूमर और एजाइल बूमरैंग के द्वारा संपन्न हुआ


राष्ट्रधर्म ध्वज

( प्रधान सम्पादक ठाकुर सोनी )

सोनौली। भारत नेपाल सीमा पर स्थित बेथल चिल्ड्रन स्कूल के प्रांगण में ब्राज़ील के बाहादरा बूमरैंग क्लब के मिनी बूमर और एजाइल बूमरेंग द्वारा आयोजित 'मिनी बूमरेंग टूर्नामेंट' का आयोजन बेथल हुआ। जिसमें 66 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। बीते दिन सोनौली स्थित  बेथल चिल्ड्रेन स्कूल के प्रांगण में फेंके जाने पर पलट कर वापस आने वाले खेल 'बूमरैंग' के मिनी बूमरैंग टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। 

   खेल का आयोजन ब्राजिल देश के बाहादरा बूमरैंग क्लब के मिनी बूमर और एजाइल बूमरैंग के द्वारा संपन्न हुआ।इस प्रतियोगिता में कुल 66 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और बेहतरीन प्रदर्शन किया।

    यह प्रतियोगिता कुल 3 मुख्य श्रेणियों में थी। पहला एक्यूरेसी, दूसरा मोस्ट कैचेज़ इन वन मिनट तथा तीसरा ट्रिक कैच रहीं।प्रतियोगिता का आयोजन डेनियल्स बूमरैंग एवं उत्तर प्रदेश बूमरैंग असोसिएशन के देख रेख में आयोजन हुआ।

       कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के संस्थापक फादर जोशुआ और विशिष्ट अतिथि विद्यालय की उप प्रधानाचार्या लीडिया जोशुआ और एडमिनिस्ट्रेटर जॉनसन जोशुआ रहे।पहले ट्रिक कैच राउन्ड मे अनुराग नायक ने प्रथम, रेहान रजा ने द्वितीय तथा शिवा राजभर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

    दूसरे एक्यूरेसी राउन्ड में रजनीश गौड़ ने प्रथम, विशाल धरीकर द्वितीय तथा अनुराग धरीकार ने तृतीय स्थान हासिल किया। तीसरे और अंतिम राउंड में मैक्सीमम कैच राउन्ड में अनुराग नायक ने प्रथम, शिवा राजभर द्वितीय तथा हिमांशु गुप्ता ने तीसरे स्थान पर अपना कब्ज़ा जमाया।

    खेल प्रतियोगिता के आयोजक डैनियल जोशुआ ने सभी खिलाडियों को ढेरों शुभकामनाएं एवँ बधाईयाँ दीं तथा 2 हफ्ते बाद दूसरे वार्षिक प्रोफेशनल बूमरैंग टूर्नामेंट के आयोजन की घोषणा भी की। प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट, ट्रॉफी के संग बूमरैंग भी भेंट मे मिला।

Comments

Popular posts from this blog

महापौर से मिला सर्राफा व्यवसायियों का प्रतिनिधि मंडल

फुटबाल मैच में सैफ्रन ग्रुप ने मारी बाजी

भारत स्काउट और गाइड के प्रदेशीय निर्वाचन मे की गई धांधली की न्यायिक जांच की मांग-शिक्षक संघ