दो दिवसीय 11 व 12 दिसंबर को राष्ट्रपति का लखनऊ दौरा

दो दिवसीय राष्ट्रपति का लखनऊ दौरा


राष्ट्र धर्म ध्वज, लखनऊ

( प्रधान सम्पादक ठाकुर सोनी व प्रदेश प्रभारी मोहन वर्मा)

लखनऊ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 2 दिवसीय लखनऊ दौरा कर्मचारी 11 दिसंबर को 12 दिसंबर को सुनिश्चित है। 

       राष्ट्रपति डिवाइन हार्ट फाउंडेशन के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगी। इसके साथ ही ट्रिपल आईटी के दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगी। 

     राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 11 और 12 दिसंबर को लखनऊ में रहेंगी। यहां डिवाइन हार्ट फाउंडेशन के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगी, साथ ही इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने जा रहे आईआईआईटी के दूसरे दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि होंगी। 

     राष्ट्रपति के आगमन को ध्यान रखते हुए जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने तैयारियों के संबंध में बैठक की और निर्देश दिए कि सभी विभागीय अधिकारी अपनी व्यवस्थाओं को पहले से पूरा करा लें। मजिस्ट्रेटों और पुलिस अधिकारियों को राजभवन, अमौसी एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का इंतज़ाम कड़ा रहेगा।

     इस दौरान एनएसजी की एंटी ड्रोन टीम राष्ट्रपति की करेगी निगरानी और आयोजन स्थल को नो फ़्लाइंग ज़ोन में रखा जाएगा। 10 एसपी 16 एएसपी 6 कंपनी पीएसी रहेगी तैनात, एनएसजी की एंटी ड्रोन टीम समेत पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात।

Comments

Popular posts from this blog

महापौर से मिला सर्राफा व्यवसायियों का प्रतिनिधि मंडल

फुटबाल मैच में सैफ्रन ग्रुप ने मारी बाजी

भारत स्काउट और गाइड के प्रदेशीय निर्वाचन मे की गई धांधली की न्यायिक जांच की मांग-शिक्षक संघ