फुटबाल मैच में सैफ्रन ग्रुप ने मारी बाजी

फुटबाल व चेस सहित तमाम खेल प्रतियोगिताओं  का आयोजन हुआ



राष्ट्रधर्म ध्वज,महराजगंज

सिसवा बाजार

उप सम्पादक फणीन्द्र कुमार मिश्र व जिला संवाददाता अनिल जायसवाल

जनपद महराजगंज के सिसवा नगरपालिका परिषद स्थित सेंट जोसेफ्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिसवा में चल रहे  वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता में विद्यालय के डायरेक्टर ओ०ए० जोसेफ, प्रधानाचार्य बैजू चेरियन ,उप प्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह,अंग्रेजी प्रवक्ता फणींद्र कुमार मिश्र व विद्यालय के अध्यापक/अध्यापिकाओं तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति मे शनिवार को

फुटबाल व चेस सहित तमाम खेल प्रतियोगिताओं  का आयोजन हुआ। बताते चले कि सैफरॉन ग्रुप के कैप्टन अनमोल व शिवांगी के नेतृव में तथा व्हाइट ग्रुप के कैप्टन कृष्णा यादव व आराध्या सिंह के नेतृव में फुटबॉल मैच हुआ जिसमे सैफरॉन हाउस ने व्हाइट हाउस को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया ।



इस तरह व्हाइट हाउस दूसरे नंबर पर रहा। सैफरन हाउस के इंचार्ज सतीश त्रिपाठी ने इस शानदार जीत पर अपने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।इस बाबत  विद्यालय के डायरेक्टर ओ०ए०जोसफ ने कहा कि जीवन में खेलकूद का काफी महत्व है तथा इस तरह के आयोजन से स्कूल स्तर से ही छात्रों में आगे बढ़ने की प्रवृत्ति जागृत होती है। अंग्रेजी प्रवक्ता फणींद्र कुमार मिश्र ने कहा कि खेल-कूद से विद्यार्थियों का स्वास्थ्य व मस्तिष्क सुदृढ़ होता है इसलिए किताबी ज्ञान के साथ ही छात्रों को खेलकूद की गतिविधियों में भी हिस्सा लेना चाहिए।इस पूरेखेलमेंकोआर्डिनेटरवर्षाजायसवाल, एबीसर व पीटी आई गौरीशंकरदुबेकेसाथकृष्णाविश्वकर्मा,ग्राउंड फ्लोर इंचार्ज प्रेम सागर चौबे,मुन्नापांडे,टीचर सेकेट्री धनंजय मिश्र,गंगा दुबे,प्रदीप रौनियर,पुंडरीक,गुप्ता,आफिस इंचार्ज भुनेश्वर मिश्र,भुआल गुप्ता,अनिल पांडेय,मनीष श्रीवास्तव,रमा श्रीवास्तव अनुष्क जायसवाल,कृष्णाप्रजापति,अर्पिता,रियावर्मा,कृष्णाश्रीवास्तव जान्हवी मिश्रा,श्वेतापांडे,एजलोबैजू,अभिषेक,अम्बुजयादव,अल्विनो बैजू, सृजन मिश्र,अभिषेक, दीप्ति सिंह,सिमरन रौनियार राधा शर्मा,विशाल पांडे, सनवरुल, नईम रिशु पांडे,अविनाश कुशवाहा,निखिल प्रताप,रोहन मधेशिया व गौरव पांडे सहित तमाम अन्य खिलाड़ियों की भूमिकाएं  काबिले तारीफ रही।

Comments

Popular posts from this blog

महापौर से मिला सर्राफा व्यवसायियों का प्रतिनिधि मंडल

भारत स्काउट और गाइड के प्रदेशीय निर्वाचन मे की गई धांधली की न्यायिक जांच की मांग-शिक्षक संघ