क्रिकेट मैच में सिकटा ने पडरौना को सात विकेट से किया पराजित

सुशीला देवी स्मारक आठ दिवसीय कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ


राष्ट्रधर्म ध्वज समाचार,महाराजगंज/सिसवा बाजार

जिला संवाददाता अनिल जायसवाल

         सिसवा बाजार के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में शुक्रवार को सिसवा क्रिकेट प्रीमियर लीग द्वारा आयोजित सुशीला देवी स्मारक आठ दिवसीय कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मुकाबला नाकिर इलेवन क्रिकेट क्लब पडरौना व सिकटा क्रिकेट क्लब हाटा के बीच खेला गया।

मैच में टॉस जीतकर सिकटा क्रिकेट क्लब हाटा ने गेंदबाजी का निर्णय लिया। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी पडरौना की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों के मैच में टीम के अभय 25, जाकिर 19, धीरेंद्र 10 व मन्नू के 08 रनों की बदौलत पूरी टीम 13 वें ओवर में ही 104 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। सिकटा क्रिकेट क्लब हाटा की तरफ से गेंदबाजी कर रहे रंजीत ने तीन, युवराज, राम विलास व डेविड ने दो-दो विकेट तथा सरवन ने एक विकेट हांसिल किया। जवाबी पारी में उतरी सिकटा टीम के बल्लेबाज शिवम कुमार ने धुआंधार बल्लेबाजी कर 17 गेंदों में 59 रन बनाया, सूरज ने 23 गेंदों में 49 रन और माखन ने 13 रन का योगदान देते हुए नौवें ओवर में ही तीन विकेट गंवाकर 105 रन बना अपनी टीम को जीत दिला दी। पडरौना की तरफ से शकील, मोनू व शिवम ने 1-1 विकेट हासिल किया। मुख्य अतिथि के रूप में मैच का शुभारंभ सिसवा के दवा व्यवसायी अनूप जायसवाल ने किया। मैच के दौरान जितेंद्र वर्मा, सिद्धार्थ पांडेय,सत्यम सिंह, आदर्श सिंह, नमन सिंह, अश्वनी रौनियार व नगर के काफी क्रिकेट प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

महापौर से मिला सर्राफा व्यवसायियों का प्रतिनिधि मंडल

फुटबाल मैच में सैफ्रन ग्रुप ने मारी बाजी

भारत स्काउट और गाइड के प्रदेशीय निर्वाचन मे की गई धांधली की न्यायिक जांच की मांग-शिक्षक संघ