Skip to main content

सिसवा के R.P.I.C. स्कूल में तीन दिवसीय खेल समारोह का हुआ समापन

 कलम के सिपाहियों का समूह

खेल प्रतियोगिता मे बने थे चार हॉउस





राष्ट्रधर्म ध्वज,महाराजगंज/कोठीभार


संजय अग्रवाल 

जनपद महराजगंज के नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार के बीजापार में स्थित R.P.I.C. स्कूल में रविवार को तीन दिवसीय खेल समारोह का समापन हुआ, इस खेल प्रतियोगिता मे विद्यालय के चार हॉउस रेड, ग्रीन, येलो और ब्लू ने हिस्सा लिया था, आयोजन मे पहले दिन स्पून रेस, स्किपिंग और क्रिकेट का आयोजन हुआ था, दूसरे दिन कबड्डी, शॉर्टपुट एवं खो-खो का आयोजन जूनियर तथा सीनियर वर्ग मे हुआ, इसी क्रम मे समापन के दिन चेस, टग ऑफ़ वार एवं लंबी कूद का आयोजन हुआ, इन सभी आयोजन मे 7 गोल्ड के साथ रेड हॉउस विजेता बना तथा पिछले साल का विजेता येलो हॉउस इस बार रनर अप रहा। स्पून रेस जूनिया मे पहला स्थान रेड हाउस से अंकुर रौनियार का रहा, जूनियर बालिका मे येलो हाउस से दिव्या गुप्ता का रहा। स्किपिंग में जूनियर मे ऋषिका यादव और सीनियर में सत्या का रहा। बालक वर्ग शॉर्टपुट में पहला स्थान अर्थव कुमार रहे और बालिका वर्ग मे नेहा राव रही । खो- खो मे पहला स्थान रेड हाउस का रहा तथा दूसरा स्थान ग्रीन हॉउस का रहा था। टग ऑफ वॉर बालक वर्ग मे पहला स्थान रेड हाउस तथा दूसरा स्थान येलो हॉउस का रहा था तथा बालिका वर्ग मे पहला स्थान येलो हॉउस और दूसरा स्थान रेड हॉउस का रहा था । लम्बी कूद बालक वर्ग में हर्ष गुप्ता ने पहला स्थान प्राप्त किया तथा आदित्य जायसवाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । इसी क्रम मे बालिका वर्ग में अनुष्का सोनी रही तथा अंकिता चौरसिया दूसरे स्थान पे रही । चेस बालिका वर्ग में दीपिका ने पहला स्थान प्राप्त किया तथा बालक वर्ग में अभिनव प्रताप ने पहला स्थान प्राप्त किया था । क्रिकेट के टूर्नामेंट मे ब्लू हॉउस विजेता रहा तथा ग्रीन हॉउस उपविजेता के रूप में रहा । कबड्डी जूनियर बालिका वर्ग मे येलो हॉउस विजेता रहा तो ब्लू हॉउस दूसरे स्थान पे रहा।

Comments

Popular posts from this blog

महापौर से मिला सर्राफा व्यवसायियों का प्रतिनिधि मंडल

फुटबाल मैच में सैफ्रन ग्रुप ने मारी बाजी

भारत स्काउट और गाइड के प्रदेशीय निर्वाचन मे की गई धांधली की न्यायिक जांच की मांग-शिक्षक संघ