सिसवा ताइक्वांडो प्रशिक्षण केन्द्र की 11वीं वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मनाई गई

प्रतिभागी बच्चों को दिया गया आत्मरक्षा का ज्ञान

राष्ट्रधर्म ध्वज,महाराजगंज/कोठीभार

फणींद्र मिश्रा, अनिल जायसवाल, संजय अग्रवाल की संयुक्त रिपोर्ट

जनपद महराजगंज के नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार स्थित ताइक्वांडो प्रशिक्षण केन्द्र के 11 वर्ष पूर्ण होने पर केक काटकर वर्षगांठ मनाया गया, इस बावत राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय प्रतियोगिता के पदक विजेता व प्रतिभाग किये खिलाड़ीओं को महराजगंज डिस्ट्रिक ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव मुख्य अतिथि अभिषेक विश्वकर्मा ने सम्मानित किया। मुख्य प्रशिक्षक राहुल राय ने बताया कि अब यू.पी.बोर्ड, माध्यमिक बोर्ड, सीबीएससी बोर्ड, आइसीएससी बोर्ड में ताइक्वांडो खेल आफिसियली खेला जा रहा और इन सभी बोर्ड से पढ़ने वाले सभी खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर मिल रहा है और अब महराजगंज जनपद के ताइक्वांडो खिलाड़ी जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं। प्रशिक्षकगणों में महेश राजभर, राहुल राय, संजय सैनी, आकाश चौधरी, रियाज अली, दिनेश गुप्ता, रिजवान अहमद फैजी, प्रिया साहनी एवं दर्शकों में आरती, हर्षिता, लक्की, श्याम, गोलू, नागेंद्र, साहेब सिंह सेठी, उत्सव शर्मा, जितेंद्र वर्मा, अशरफ सिद्दकी, शिल्पी जायसवाल, शिवांश वर्मा, कामाक्षी वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

महापौर से मिला सर्राफा व्यवसायियों का प्रतिनिधि मंडल

फुटबाल मैच में सैफ्रन ग्रुप ने मारी बाजी

भारत स्काउट और गाइड के प्रदेशीय निर्वाचन मे की गई धांधली की न्यायिक जांच की मांग-शिक्षक संघ