सेंट जोसेफ्स स्कूल सिसवा बाजार में जवाहर नवोदय की प्रवेश परीक्षा सकुशल हुयी सम्पन्न

प्रबन्धक ओ ए जोसेफ ने छात्रों को दी शुभकामनाएं



राष्ट्र धर्म ध्वज

महराजगंज/सिसवा बाजार

जिला संवाददाता अनिल जायसवाल की रिपोर्ट

जनपद महराजगंज के सिसवा नगर पालिका परिषद के स्थानीय विद्यालय  सेंट जोसेफ्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जवाहर नवोदय विद्यालय महराजगंज की कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा दिनांक 20 जनवरी दिन शनिवार को डायरेक्टर ओ ०ए०जोसेफ, प्रबन्धक विंसी जोसेफ,प्रधानाचार्य बैजू चेरियन, अंग्रेजी प्रवक्ता फणींद्र कुमार मिश्र व ग्राउंड फ्लोर इंचार्ज प्रेमसागर चौबे के कुशल निर्देशन व महराजगंज से आये ए एच अंसारी ,जितेंद्र यादव तथा बी ई ओ विनयशील मिश्रा के देख -रेख  में आयोजित  हुई जो सुबह 11:30 से शुरू होकर 1:30 पर सकुशल सम्पन्न हुयी। इस बाबत विद्यालय के डायरेक्टर ओ ए जोसेफ ने बताया कि कुल 388 परीक्षार्थी यहाँ पंजीकृत थे जिसमे 158 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे,इस तरह 230 परीक्षार्थीयों ने परीक्षा दी, जिनके बैठने की व्यवस्था  कुल 17 कमरों जिसमे ग्राउंड फ्लोर के 9 कमरों तथा फर्स्ट फ्लोर के 8 कमरों में की गयी थी।प्रत्येक कमरे में 24 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गयी थी। पुरे परीक्षा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि  से कोठीभार थाने के एस आई व तीन कास्टेबल मौजूद रहे। इस दौरान धनंजय मिश्र,मुन्ना पांडे,आफिस इंचार्ज भुवनेश्वर मिश्र,राजकुमार सिंह,प्रदीप रौनियार, अनूप रौनियार, रचना जायसवाल,वर्षा जायसवाल, अरुण श्रीवास्तव,नितेश श्रीवास्तव ,पुण्डरीक गुप्ता ,अवनीश मिश्र, पीयूष त्रिपाठी, स्नेहा,सिनसी पीटर , ए बी सर,अनिल पांडेय , सतीश त्रिपाठी, अजीत बारीक ,गंगा दुबे,मनीष श्रीवास्तव, राधेश्याम, प्रह्लाद प्रसाद, भुवाल गुप्ता,तमजिद अली,ओम प्रकाश वर्मा ,वीरेंद्र त्रिपाठी ,दीप्ति बारीक,अमृता पाठक, रमा श्रीवास्तव, पूर्णिमा शाही,संजीव कुमार, संजय गुप्ता , अशोक पांडे ,रंजना त्रिपाठी ललितेश गुप्ता, विंसी चाको व बेचई प्रसाद सहित विद्यालय के अन्य  कर्मचारी मौजूद रहे।



Comments

Popular posts from this blog

महापौर से मिला सर्राफा व्यवसायियों का प्रतिनिधि मंडल

फुटबाल मैच में सैफ्रन ग्रुप ने मारी बाजी

भारत स्काउट और गाइड के प्रदेशीय निर्वाचन मे की गई धांधली की न्यायिक जांच की मांग-शिक्षक संघ