सर्राफा व्यापारिओं के साथ हुई घटनाओं को लेकर अधूरा खुलासा व अधूरी बरामदगी पर प्रदर्शन

 लाइसेंस शुल्क के प्रस्ताव के विरोध में नगर निगम मुख्यालय पर विरोध दर्ज कराया




राष्ट्रधर्म ध्वज
ब्यूरो चीफ मोहन वर्मा

लखनऊ। लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन अध्यक्ष एवं ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फ़ेडरेशन प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में सम्बद्ध सभी सर्राफा एसोसिएशन ने पिछले कुछ दिनों से देश व प्रदेश भर में लगातार सर्राफा व्यापारिओं के साथ हत्या, डकैती, लूटपाट की घटनाओं और किसी भी घटना का पूर्ण रूप से खुलासा ना होने तथा किसी घटना में अगर कुछ अपराधी पकडे जाते हैं तो जानबूझ कर कभी पूरे अपराधी नहीं पकडे जाते हैं और उन्ही अपराधिओं के पास लुटा हुआ ज्यादा से ज्यादा सामान होना पुलिस के द्वारा बताये जाने पर जिससे घटना खुलने की पूरी औपचारिकता पूरी कर दी जाती है। जिसमे बेचारा पीड़ित दुकानदार पूरी तरह से बर्बाद हो जाता है। उसके विरोध में तथा 2 दिन पहले नगर निगम द्वारा सर्राफा व्यापारिओं पर लाइसेंस शुल्क के नाम पर हर साल 10 से 20 हजार का शुल्क जबरदस्ती लगाने के प्रस्ताव के विरोध में लखनऊ के सभी सर्राफा व्यापारी तथा सभी सर्राफा संगठनों ने एक होकर हर घटना में पूरे माल की निश्चित बरामदगी को लेकर गुरुवार विभिन्न क्षेत्रों से एक बाइक रैली निकली। इन बाइक रैलीयों के माध्यम से लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन तथा सभी सर्राफा एसोसिएशनो ने हज़रतगंज जीपीओ, गाँधी प्रतिमा पर एकत्रित होकर तथा नगर निगम के मुख्यालय पर विरोध दर्ज कराया।


      कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के अध्यक्ष मनीष कुमार वर्मा, चेयरमैन व संयोजक उत्तर प्रदेश ऑल इंडिया ज्वेलर्स एवं गोल्डस्मिथ फेडरेशन विनोद माहेश्वरी, डॉ राज कुमार वर्मा, प्रदेश महामंत्री राजेश सोनी, लखनऊ महामंत्री भानु कुमार, अजय अग्रवाल, धर्मेद्र गुप्ता, रवीश कुमार, अतुल गुप्ता, उपाध्यक्ष हंसराज विश्कर्मा, सुन्दर लाल, राम कुमार विश्कर्मा, हीरालाल वर्मा, मोहन वर्मा, प्रवीण गुप्ता, अनु कुमार, राम प्रकाश गुप्ता, संतोष रस्तोगी, बंसल, हर्ष महेश्वरी, संजय रस्तोगी, जवाहर सोनी, राजीव रस्तोगी, मनीष सोनी, प्रदीप सोनी के अलावा रैली कार्यक्रम में लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन, अवध सर्राफा एसोसिएशन की 40 से ज्यादा इकाईया, चौक सर्राफा एसोसिएशन, अलीगंज सर्राफा एसोसिएशन, डालीगंज सर्राफा एसोसिएशन, खुर्रमनगर-कल्याणपुर सर्राफा एसोसिएशन अध्यक्ष मोहन वर्मा, आदर्श व्यापारी एसोसिएशन, मधुवन नगर सर्राफा एसोसिएशन, ट्रांसगोमती सर्राफा एसोसिएशन, चिनहट सर्राफा एसोसिएशन, मड़ियाव सर्राफा एसोसिएशन के अलावा प्रदेश व लखनऊ के पदाधिकारी व सैकड़ों सर्राफा व्यापारी उपस्थित रहे। 


      स्कूटर रैली ने नगर निगम का घेराव किया। जहाँ राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त नगर प्रमुख को सर्राफा व्यवसायिकों की समस्या से अवगत कराया। उन्होंने बताया नगर निगम द्वारा लाइसेंस शुल्क का प्रस्ताव दिया जो उन्होंने वापस ले लिया है। स्कूटर रैली चौक सराफा में आकर समाप्त हुई।


Comments

Popular posts from this blog

महापौर से मिला सर्राफा व्यवसायियों का प्रतिनिधि मंडल

फुटबाल मैच में सैफ्रन ग्रुप ने मारी बाजी

भारत स्काउट और गाइड के प्रदेशीय निर्वाचन मे की गई धांधली की न्यायिक जांच की मांग-शिक्षक संघ