मेरे बन जाए बिगड़े काम गजानन तेरे आने से...


 

राष्ट्रधर्म ध्वज

ब्यूरो चीफ मोहन वर्मा


लखनऊ 10 सितम्बर 24। श्री गणेश सेवा समिति जल संस्थान की ओर से ऐशबाग स्थित जलकल विभाग कालोनी में चल रहे पंचम गणेश उत्सव में मंगलवार को दिन में पंडित ललित मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से गणपति बप्पा का पूजन अर्चन संपन्न कराया। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता, भजन संध्या, नृत्य नाटिका एवं सुदर्शनपुरी के अर्जुन झांकी ग्रुप ने मनमोहक भक्तिमय झांकियां का प्रदर्शन किया। भजन संध्या का शुभारंभ अनामिका मिश्रा ने मेरे बन जाए बिगड़े काम गजानन तेरे आने से..., सुनाया तो गणपति बप्पा मोरया के जयकारे गूंज उठे। गौरा तेरा लाल बड़ा प्यारा लगे..., गौरी के लाडले महिमा तेरी महान..., सुनाया तो पंडाल में उपस्थित भक्तगण गणपति जयघोष के बीच झूमने लगे। नृत्य गीत संगीत से सजे संध्या में सोनी, मुस्कान, युवराज ने गणेश वंदना पर भावपूर्ण नृत्य से प्रथम पूज्य गणेश के चरणों में अपनी हाजिरी लगाई। इसी क्रम में सोनी और मुस्कान ने राधा तेरी बिंदिया है कनपुरिया..., श्याम बंशी बजाते हो पर बृज लोकनृत्य की संतरगी छटा बिखेरी। इस प्रस्तुति के बाद कंचन मिश्रा के निर्देशन में युवराज, सोनी ने कर दे शादी मोरी मैय्या..., लक्ष्मी ने मेरा शंकर भोला भाला..., युवराज व मुस्कान ने श्याम बंशी बजाते हो पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर भक्तों को आनंदित कर दिया। सांस्कृतिक संध्या के अंतिम चरण में विवाश, अंशिका, अंश, सूरज, पिंकी, अंशू नृत्य समूह ने ओह माय फ्रेंड गणेशा एवं दिव्यांशी हे शुभराम पर मनमोहनी प्रस्तुतियों ने गणेश उत्सव को भक्तिमय रंगों से सराबोर कर दिया। नृत्य स्पर्धा के बाद युवा कलाकारों ने कार्तिक और गणेश दोंनो भाईयों में से बड़ा कौन? नृत्य नाटिका का मंचन किया गया। इसमें बच्चों ने भगवान गणेश के बुद्धि, विवेक एवं चतुरता को बहुत ही सुन्दर ढंग नृत्य नाटिका में मंचित किया गया। नृत्य नाटिका के बाद सुदर्शनपुरी के अर्जुन झांकी ग्रुप ने भगवान के विविध रूपों पर आधारित दशावतार झांकियों ने भक्तों को समोहित कर दिया। कार्यक्रम के अंत में भगवान गणेश की आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया।

 इस मौके पर जितेन्द्र, वीरेन्द्र पाण्डेय, पीयूष जयसवाल, कर्तव्य पाण्डेय, मंजू आनंद, अनुष्का, दिव्यांशी, अंकिता, ममता रानी एवं जलकल कालोनी के समस्त परिवार मौजूद रहे। 11 सितंबर को प्रात: 9 बजे हवन पूजन के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए भक्तगण नाचते गाते प्रस्थान करेंगे। 

Comments

Popular posts from this blog

महापौर से मिला सर्राफा व्यवसायियों का प्रतिनिधि मंडल

फुटबाल मैच में सैफ्रन ग्रुप ने मारी बाजी

भारत स्काउट और गाइड के प्रदेशीय निर्वाचन मे की गई धांधली की न्यायिक जांच की मांग-शिक्षक संघ