ऐशबाग जलकल कालोनी में विराजे प्रथम पूज्य गणेश

 



राष्ट्रधर्म ध्वज

ब्यूरो चीफ मोहन वर्मा

लखनऊ 8 सितम्बर 24। श्री गणेश सेवा समिति जल संस्थान की ओर से गणेश चतुर्थी के अवसर पर पंचम गणेश उत्सव का शुभारंभ धूमधाम एवं भक्तिमय वातावरण में ऐशबाग स्थित जलकल विभाग कालोनी में किया गया। गणेश उत्सव की शुरूआत विधि विधान से गणपति की मूर्ति स्थापना, श्रृंगार एवं पूजन के साथ हुई। गणपति राखो मेरी लाज पूरन कीजो मेरे काज...जयघोष एवं वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंडित ललित मिश्रा के निर्देशन में मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। यजमान के रूप में उपेन्द्र पाण्डेय-अर्चना पाण्डेय एवं जलकल कालोनी परिवार के लोगों ने मूर्ति स्थापना में हिस्सा लिया। मूर्ति स्थापना के समय पण्डाल गणपति बप्पा मोरिया के जयघोष से गूंज उठा। मूर्ति स्थापना के साथ ही भक्तों ने गणेश पूजन कर रिद्धि-सिद्धि से अपने और सभी के लिए सुख समृद्धि की मंगलकामना मंगलमूर्ति से की।

     कार्यक्रम संयोजिका अनामिका मिश्रा ने बताया कि इस बार पर्यावरण का विशेष ध्यान रखते हुए स्थानीय मूर्तिकार के द्वारा लाल मिट्टी एवं प्राकृतिक रंगों से रंगी हुई मूर्ति बनवाई गई है जोकि पूर्णतया ईको फ्रेंडली है। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत भजन संध्या आयोजन किया गया। जिसमें इटौजा की महिला मंडली ने सुन्दर-सुन्दर भजनों की प्रस्तुति से विघ्र हर्ता गणेश के चरणों में अपनी हाजिरी लगाई। महिला मंडली ने घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो.., फूलों से सजाया दरबार गजानन आ जाना.., मेरे सरकार आए है.. एवं गौरी नन्दन तेरा वंदन.. सुनाया तो पण्डाल में बप्पा के जयकारे गूंज उठा। भक्तिमय सुन्दर-सुन्दर भजनों पर भक्तों ने खूब धमाल मचाया। सायंकाल भजन संध्या के समापन पर आरती के बाद सभी को भगवान का भोग लगा हुआ प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर जितेन्द्र, धीरेन्द्र पाण्डेय, पीयूष जयसवाल, कर्तव्य पाण्डेय, मंजू आनंद, अनुष्का, दिव्यांशी, अंकिता, ममता रानी एवं जलकल कालोनी के समस्त परिवार मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

महापौर से मिला सर्राफा व्यवसायियों का प्रतिनिधि मंडल

फुटबाल मैच में सैफ्रन ग्रुप ने मारी बाजी

भारत स्काउट और गाइड के प्रदेशीय निर्वाचन मे की गई धांधली की न्यायिक जांच की मांग-शिक्षक संघ