Posts

संदीप सोनी के हत्यारों की गिरफ्तारी हेतु परिजनों संग सोनार समाज ने धरना-प्रदर्शन कर माँगा इंसाफ

Image
 सभी संगठन संघर्ष की राह में संतोष कुमार सोनी का साथ दें: अजय कुमार स्वर्णकार राष्ट्रध्वज ध्वज ब्यूरो लखनऊ मोहन वर्मा प्रयागराज। संदीप सोनी (सोनू) की हत्या में शामिल सभी अपराधियों को तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों संग सोनार समाज के लोगों ने पुलिस आयुक्त प्रयागराज कार्यालय के बाहर धरना .प्रदर्शन कर इंसाफ की मांग किया। संगठन सोनार समाज के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार सोनी ने मुख्यमंत्री से परिजनों को मुआवजा के रूप मे 50 लाख रुपये और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग किया है। बताया जाता है कि ग्राम गरेथा थाना मांडा निवासी संतोष कुमार सोनी के पुत्र संदीप सोनी (सोनू) की विगत 18 सितंबर 2024 को जमीन बेचने के नाम पर 25 लाख रूपये लेकर जमीन नहीं देना पड़े इसके कारण निवासी धराव नारा हंसराज सिंह एवं उनके लोगो द्वारा संदीप को घर से बुलाकर सामूहिक रूप से मुँह दबाकर हत्या कर शव को नहर किनारे धान के खेत मे फेंक दिया था। इस घटना पर थाना प्रभारी मांडा द्वारा सिर्फ एक आरोपी हंसराज सिंह को गिरफ्तार कर बाकी अन्य को गिरफ्तार नहीं किया गया था। बताते चलें कि विगत वर्ष 2018 मे संतोष कुमार सोनी के

कैट ने ई-कॉमर्स कंपनियों और बैंकों पर अनैतिक सांठगांठ का लगाया आरोप

Image
  राष्ट्रधर्म ध्वज ब्यूरो चीफ मोहन वर्मा नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को भेजे गए एक महत्वपूर्ण पत्र में चांदनी चौक से भाजपा सांसद और कनफ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री एमेरिटस प्रवीन खंडेलवाल ने अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ बैंकों की मिलीभगत पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह मिलीभगत पारंपरिक खुदरा व्यापारियों के लिए अस्वस्थ और असमान प्रतिस्पर्धा का माहौल बना रही है। श्री खंडेलवाल ने आरबीआई गवर्नर को भेजे अपने पत्र में बैंकों, ई-कॉमर्स कंपनियों और ब्रांड मालिकों के बीच अनैतिक सांठगांठ का आरोप लगाया, जिससे खुदरा व्यापार बुरी तरह विकृत हो रहा है। इस मिलीभगत से देश के पारंपरिक खुदरा व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है। श्री खंडेलवाल ने बताया कि एचडीएफसी, एसबीआई और अन्य बैंकिंग संस्थानों द्वारा विशेष छूट योजनाओं और बैंक कैशबैक ऑफर्स के माध्यम से आक्रामक छूट दी जा रही है, जो फ्लिपकार्ट और अमेज़न जैसे प्लेटफॉर्म्स पर 10% तक की छूट प्रदान कर रहे हैं, जिससे पारंपरिक व्यापारियों को और अधिक नुकसान हो रहा है। इसक

आम्रपाली सर्वहित व्यापार मंडल गठन, अविनाश रिछारिया अध्यक्ष एवं बलवंत सिंह वरिष्ठ महामंत्री बने

Image
  राष्ट्रधर्म ध्वज ब्यूरो चीफ मोहन वर्मा लखनऊ 16/9/2024। आम्रपाली मार्केट के व्यापारियों की एक बैठक चंद्रकला कॉम्प्लेक्स में सर्वहित व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार यादव की उपस्थिति में संपन्न हुई, जिसमें अविनाश रिछारिया को अध्यक्ष, मुकेश भट्ट को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संकल्प सिंह और अंकुर को उपाध्यक्ष,  बलवंत सिंह को वरिष्ठ महामंत्री, शुभम चौहान को महामंत्री, शरद खरे को कोषाध्यक्ष, आदित्य कुमार को संगठन मंत्री, मोइनुल अंसारी को संयुक्त मंत्री,  शुभम को सचिव व राजेंद्र सिंह को मीडिया प्रभारी बनाया गया। सर्वहित व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार यादव ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी और आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में नवनियुक्त सभी पदाधिकारी व्यापारियों की समस्याओं के समाधानों के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। ट्रांसगोमती उपाध्यक्ष अश्वनी मिश्रा ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट कर धन्यवाद प्रेषित किया और बताया की आम्रपाली मार्केट में वृहद सदस्यता अभियान चलाकर भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जायेगा। बैठक में वरिष्ठ व्यापारी नेता  धीरेन्द्र अवस्थी धीरू, नगर अध्यक्ष अजय स

अपर नगर आयुक्त द्वारा कूड़ा कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन हेतु कार्यदायी संस्था लखनऊ स्वच्छता अभियान के कंट्रोल कमांड सेंटर का किया औचिक निरीक्षण

Image
राष्ट्रधर्म ध्वज ब्यूरो चीफ मोहन वर्मा लखनऊ 15सितम्बर 24 । नगर निगम के अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव द्वारा शहर में कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन हेतु कार्यदायी संस्था लखनऊ स्वच्छता अभियान के कंट्रोल कमांड सेंटर का औचिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में लखनऊ स्वच्छता अभियान द्वारा आधुनिक सुविधाओं के साथ निर्मित कमांड एन्ड कंट्रोल सेंटर द्वारा जारी नंबर 18001234999 से आम नागरिकों के द्वारा डोर-टू-डोर कूड़ा उठान से संबंधित प्राप्त शिकायतों के निस्तारण को देखा गया, सितंबर माह में कुल 320 शिकायतें प्राप्त हुई है व रविवार को कुल 23 कंप्लेंट प्राप्त हुई है, जिसका निस्तारण तय समय सीमा (6 घंटे) के अंदर निस्तारण किया गया।      लखनऊ स्वच्छता अभियान संस्था द्वारा शहर को प्रदूषित रहित बनाने के लिए संस्था द्वारा बैटरी चालित वाहनों का उपयोग अपशिष्ट संग्रहण में किया जा रहा है, डोर टू डोर कूड़ा प्रबंधन हेतु 750 बैटरी वाहनों का प्रयोग कर रहे हैं जिसके परिणाम स्वरुप वायु प्रदूषण नियंत्रण कार्बन के उत्सर्जन में रोकथाम, ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण एवं डीजल चोरी में रोक इत्यादि संभव हो पाया है। शहर को प्रदूषण रहित

समस्याओं के समाधान के लिए व्यापारी एकजुट हों - राजकुमार यादव

Image
 अर्जुनगंज सर्वहित व्यापार मंडल के मंसूर अहमद प्रभारी, चन्दन कुकरेजा, धनञ्जय शर्मा व राजेश कुमार कौशल को सहप्रभारी नियुक्त राष्ट्रधर्म ध्वज ब्यूरो चीफ मोहन वर्मा लखनऊ। बीबीसी स्कवायर अर्जुनगंज में  व्यापारियों की एक बैठक सर्वहित व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार यादव की उपस्थिति में हुई ,जिसमे व्यापारियों ने अर्जुनगंज में दुकानों के सामने जलभराव, बिजली कटौती और सड़क निर्माण की वजह से आ रही समस्याओं के सम्बन्ध में प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार यादव को जानकारी दी, प्रदेश मंत्री अजय वर्मा ने  व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए सर्वहित व्यापार मंडल की अर्जुनगंज इकाई गठित करने का प्रस्ताव रखा,  जिसे व्यापारियों ने ध्वनिमत से प्रस्ताव का समर्थन किया। प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार यादव ने मंसूर अहमद को प्रभारी, चन्दन कुकरेजा, धनञ्जय शर्मा और राजेश कुमार कौशल को सहप्रभारी नियुक्त किया गया।      नगर प्रवक्ता मणींद्र नाथ दूबे  ने  बताया कि प्रभारियों व सह प्रभारियों ने प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार यादव को आश्वस्त किया कि  एक सप्ताह के भीतर अर्जुनगंज सर्वहित व्यापार मंडल का  गठन कर लिया जायेगा | गठन के

हिंदी दिवस समारोह में अपर नगर आयुक्त कुमार हुये शामिल

Image
  राष्ट्रधर्म ध्वज ब्यूरो चीफ मोहन वर्मा लखनऊ। हिंदी दिवस के उपलक्ष में नगर निगम लखनऊ द्वारा संचालित अटल बिहारी वाजपई नगर निगम डिग्री कॉलेज सुरेन्द्र नगर इस्माइल गंज इंदिरानगर में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त की विशेष उपस्थिति रही। हिंदी दिवस पर हिंदी भाषा को सम्मान देने और युवा छात्र एवं छात्राओं  के बीच इसे और अधिक लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य विद्यालय द्वारा आयोजित हिंदी दिवस समारोह मे अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा एक सम्रद्ध भाषा है तथा सभी को हिंदी भाषा के सम्मान हेतु सदैव प्रयास करना चाहिये।

महापौर की उपस्थिति में सम्पन्न, कार्यकारिणी की बैठक में विकास हित के कई प्रस्तावों को मिली हरी झंडी

Image
 * दीवाली से पूर्व वेंडिंग ज़ोन का कार्य पूरा किये जाने के निर्देश * * पार्कों में लगेंगी आदि कवि महर्षि वाल्मीकि एवं चंद्र शेखर आज़ाद की प्रतिमाएं * * निगम के स्कूल की जर्जर बिल्डिंग को तोड़कर स्कूल, कल्याण मण्डप, पार्क और अण्डरग्राउण्ड पार्किंग बनवाये जाने के निर्देश * * सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव को मिली मंजूरी, सीवर, अवैध अतिक्रमण हटाने एवं नाले नालियों को कवर करने जैसे तमाम अहम कार्यों को त्वरित रूप करवाये जाने के निर्देश * राष्ट्रधर्म ध्वज ब्यूरो चीफ मोहन वर्मा लखनऊ। महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में लखनऊ नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार नगर निगम मुख्यालय स्थित सभागार में नगर निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में आहूत की गई।      बैठक में नगर के विकास से संबंधित तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई व जनहित के लगभग समस्त प्रस्तावों पर मोहर भी लगी। मुख्य रूप से जिन अहम मुद्दों पर वार्ता हुई, जिन प्रस्तावों को पास किया गया। उनमे नगर में नालों का सर्वे कर ऐसे नाले जो खुले हैं उन्हें कवर करने व रिहायशी इलाकों में मौजूद नालों को तत्काल प्रभाव से कवर करने के कार्य हेतु समस्त अभियंताओं को न

महापौर से मिला सर्राफा व्यवसायियों का प्रतिनिधि मंडल

Image
  राष्ट्रधर्म ध्वज ब्यूरो चीफ मोहन वर्मा लखनऊ 14 सितम्बर 24 । सर्राफा व्यवसायियों पर नगर निगम का टैक्स नहीं लगाने के सन्दर्भ में एक व्यापारिक  प्रतिनिधि मंडल महापौर सुषमा खर्कवाल से मिला।      लखनऊ महानगर सर्राफा संरक्षक व उ0प्र0 ऑल इंडिया ज्वेलर्स एण्ड गोल्डस्मिथ फेडरेशन संयोजक एवं सराफा एसोसिएशन चौक के महामंत्री लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद महेश्वरी ने समस्त सर्राफा व्यापारी की ओर से धन्यवाद दिया।      प्रतिनिधि मंडल में लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री बरमानी, उत्तम कपूर, पार्षद एवं व्यापारी अनुराग मिश्रा उपस्थित रहे।

निकाय कर्मियों की मांगों के समाधान न किए जाने पर कर्मचारी संदेश यात्रा के माध्यम से प्रदेश स्तरीय आन्दोलन की तैयारी

Image
  एपीएस न्यूज ब्यूरो मोहन वर्मा  लखनऊ। उ0प्र0 निकाय कर्मचारी महासंघ अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष रामकुमार रावत के नेतृत्व में सोमवार को जनपद की इटौंजा,महोना एवं बक्शी तालाब नगर पंचायतो व मंगलवार मलिहाबाद, काकोरी, अमेठी एवं गोसाईं गंज नगर पंचायतो तथा बुधवार नगर पंचायत बन्थरा, मोहनलालगंज तथा नगराम की नगर पंचायतों का दौरा दौरा किया गया, जहां कर्मचारियों की लम्बित समस्याओं एवं स्थानीय समस्याओं पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया।    महासंघ प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार मिश्र ने बताया महासंघ द्वारा प्रदेश सरकार व नगर विकास स्तर पर गत कई वर्षों से लम्बित प्रकरणों का निराकरण न किए जाने पर कर्मचारियों द्वारा गहरा रोष व्यक्त किया गया, इन नगर पंचायतों के साथ साथ प्रदेश की समस्त नगरपालिका एवं नगर निगम के कर्मचारियों ने महासंघ के साथ जुड़ कर प्रदेश स्तरीय अकेन्द्रियत सेवा नियमावली बनाए जाने, समय से वेतन, भत्ते व पेंशन आदि के भुगतान तथा वर्ष 2001 तक कार्यरत सभी दैनिक वेतन, संविदा तथा तदर्थ के रूप में नियुक्ति कर्मचारियों को प्रदेश सरकार द्वारा जारी पूर्व आदेश वर्ष 2016 विनियमितिकरण के अन्तर्गत तत्काल प्

मेरे बन जाए बिगड़े काम गजानन तेरे आने से...

Image
  राष्ट्रधर्म ध्वज ब्यूरो चीफ मोहन वर्मा लखनऊ 10 सितम्बर 24। श्री गणेश सेवा समिति जल संस्थान की ओर से ऐशबाग स्थित जलकल विभाग कालोनी में चल रहे पंचम गणेश उत्सव में मंगलवार को दिन में पंडित ललित मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से गणपति बप्पा का पूजन अर्चन संपन्न कराया। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता, भजन संध्या, नृत्य नाटिका एवं सुदर्शनपुरी के अर्जुन झांकी ग्रुप ने मनमोहक भक्तिमय झांकियां का प्रदर्शन किया। भजन संध्या का शुभारंभ अनामिका मिश्रा ने मेरे बन जाए बिगड़े काम गजानन तेरे आने से..., सुनाया तो गणपति बप्पा मोरया के जयकारे गूंज उठे। गौरा तेरा लाल बड़ा प्यारा लगे..., गौरी के लाडले महिमा तेरी महान..., सुनाया तो पंडाल में उपस्थित भक्तगण गणपति जयघोष के बीच झूमने लगे। नृत्य गीत संगीत से सजे संध्या में सोनी, मुस्कान, युवराज ने गणेश वंदना पर भावपूर्ण नृत्य से प्रथम पूज्य गणेश के चरणों में अपनी हाजिरी लगाई। इसी क्रम में सोनी और मुस्कान ने राधा तेरी बिंदिया है कनपुरिया..., श्याम बंशी बजाते हो पर बृज लोकनृत्य की संतरगी छटा बिखेरी। इस प्रस्तुति के बाद

खुर्रमनगर में एसी कॉपर पाइप की चोरों का आतंक

Image
 खुर्रमनगर में पुलिस गश्त की खुली पोल, दर्जन भर दुकानों के एसी पाइप उखाड़ ले गये चोर राष्ट्रधर्म ध्वज ब्यूरो चीफ लखनऊ मोहन वर्मा लखनऊ। थाना विकास नगर थाना इंदिरा नगर की बॉर्डर लाइन बनाती पिकनिक स्पॉट रोड पर दोनों ओर स्थित खुर्रमनगर बाजार में चोरों का आतंक पुलिस को चुनौती देते हुए चोरों ने थाना विकास नगर एवं थाना इंदिरा नगर अंतर्गत पड़ने वाली आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों के एसी कॉपर पाइपों को उखाड़ ले गए। व्यापारियों की सूचना पर थाना विकास नगर अंतर्गत सेक्टर 8 पुलिस चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। व्यापारियों के हुए नुकसान की जानकारी चौकी ईचार्ज ने ली तथा पुलिस ग्रस्त का आश्वासन दिया। पिछले कुछ दिनों से खुर्रमनगर बाजार चोरों के लिए घटना को अंजाम देने के लिए मुफीद बाजार होती जा रही है।खुर्रमनगर बाजार थाना विकास नगर थाना इंदिरा नगर की बॉर्डर लाइन बनाती पिकनिक स्पॉट रोड पर दोनों ओर स्थित खुर्रमनगर बाजार में चोरों का आतंक पुलिस को चुनौती देते हुए चोरों ने थाना विकास नगर क्षेत्र अंतर्गत खुर्रमनगर गेस्ट हॉउस के पास बनी मार्केट की 5 दुकानों चोरी की वारदात 31 अगस्त सुबह लगभग 5 बजे शहबाज अहमद की एस एस

ऐशबाग जलकल कालोनी में विराजे प्रथम पूज्य गणेश

Image
  राष्ट्रधर्म ध्वज ब्यूरो चीफ मोहन वर्मा लखनऊ 8 सितम्बर 24। श्री गणेश सेवा समिति जल संस्थान की ओर से गणेश चतुर्थी के अवसर पर पंचम गणेश उत्सव का शुभारंभ धूमधाम एवं भक्तिमय वातावरण में ऐशबाग स्थित जलकल विभाग कालोनी में किया गया। गणेश उत्सव की शुरूआत विधि विधान से गणपति की मूर्ति स्थापना, श्रृंगार एवं पूजन के साथ हुई। गणपति राखो मेरी लाज पूरन कीजो मेरे काज...जयघोष एवं वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंडित ललित मिश्रा के निर्देशन में मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। यजमान के रूप में उपेन्द्र पाण्डेय-अर्चना पाण्डेय एवं जलकल कालोनी परिवार के लोगों ने मूर्ति स्थापना में हिस्सा लिया। मूर्ति स्थापना के समय पण्डाल गणपति बप्पा मोरिया के जयघोष से गूंज उठा। मूर्ति स्थापना के साथ ही भक्तों ने गणेश पूजन कर रिद्धि-सिद्धि से अपने और सभी के लिए सुख समृद्धि की मंगलकामना मंगलमूर्ति से की।      कार्यक्रम संयोजिका अनामिका मिश्रा ने बताया कि इस बार पर्यावरण का विशेष ध्यान रखते हुए स्थानीय मूर्तिकार के द्वारा लाल मिट्टी एवं प्राकृतिक रंगों से रंगी हुई मूर्ति बनवाई गई है जोकि पूर्णतया ईको फ्रेंडली है। शा

नगर निगम कार्यकारणी में प्रस्तावित लाइसेंस शुल्क का प्रस्ताव व्यापारियों के विरोध के बाद, निरस्त

Image
 लाइसेंस शुल्क का प्रस्ताव निरस्त होने पर व्यापारिओं में खुशी की लहर राष्ट्रधर्म ध्वज ब्यूरो चीफ लखनऊ मोहन वर्मा लखनऊ 6 सितम्बर 24। सर्वहित व्यापार मंडल लखनऊ द्वारा प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार यादव के नेतृत्व में नगर निगम कार्यकारणी में प्रस्तावित व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर शुल्क के विरोध में सांकेतिक धरना प्रदर्शन नगर आयुक्त कार्यालय पर किया गया। प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार यादव  ने कहा कि नगर निगम कार्यकारिणी द्वारा व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर प्रस्तावित लाइसेंस शुल्क का प्रस्ताव व्यापारियों को किसी भी हालात में मंजूर नहीं है, व्यापारी पहले से ही सरकार को जीएसटी व नगर निगम को व्यावसायिक कर दे रहा है | नोटबंदी व जीएसटी की जटिलताओं को झेल रहा व्यापारी एक और शुल्क के लिए  तैयार नहीं,  नगर निगम द्वारा इस तरह का लाइसेंस शुल्क के नाम पर अतरिक्त कर व्यापारियों का शोषण है और व्यापारी इस तरह के किसी भी टैक्स के लिए तैयार नहीं है, नगर आयुक्त को प्रेषित ज्ञापन से  इस आव्याहरिक लाइसेंस शुल्क के प्रस्ताव को रद्द करने की मांग की     धरने के उपरांत नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह से वार्ता में नगर आयुक्त ने बताया क

भारतीय व्यापारियों ने चीनी उत्पादों का किया बहिष्कार, भारतीय वस्तुओं की जबरदस्त मांग

Image
 गणेश चतुर्थी ने त्योहारी सीजन की बिक्री को दी नई ऊंचाई, अनुमानित व्यापार 25,000 करोड़ से अधिक - कैट राष्ट्रधर्म ध्वज ब्यूरो चीफ़ लखनऊ मोहन वर्मा नई दिल्ली।7 सितम्बर 2024 गणेश चतुर्थी, जो भारत में एक व्यापक रूप से मनाया जाने वाला हिंदू त्योहार है, इस बार पूरे देश में अभूतपूर्व उत्साह के साथ मनाया जाएगा। कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) के एक अनुमान अनुसार, इस त्यौहार के दौरान 25,000 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार होने की उम्मीद है, जिसमें भारतीय व्यापारियों ने पूरी तरह से चीनी उत्पादों का बहिष्कार किया है। चाँदनी चौक से सांसद तथा कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन  खंडेलवाल ने कहा कि गणेश चतुर्थी विशेष रूप से महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और गोवा जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा देती है, जो देश में सनातन अर्थव्यवस्था के महत्व और योगदान को स्थापित करती है। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया ने कहा कि इन राज्यों में स्थानीय व्यापारियों द्वारा किए गए सर्वेक्षण के बाद यह जानकारी मिली है कि त्यौहार के लिए अनुमानित 2

सर्राफा व्यापारिओं के साथ हुई घटनाओं को लेकर अधूरा खुलासा व अधूरी बरामदगी पर प्रदर्शन

Image
 लाइसेंस शुल्क के प्रस्ताव के विरोध में नगर निगम मुख्यालय पर विरोध दर्ज कराया राष्ट्रधर्म ध्वज ब्यूरो चीफ मोहन वर्मा लखनऊ। लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन अध्यक्ष एवं ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फ़ेडरेशन प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में सम्बद्ध सभी सर्राफा एसोसिएशन ने पिछले कुछ दिनों से देश व प्रदेश भर में लगातार सर्राफा व्यापारिओं के साथ हत्या, डकैती, लूटपाट की घटनाओं और किसी भी घटना का पूर्ण रूप से खुलासा ना होने तथा किसी घटना में अगर कुछ अपराधी पकडे जाते हैं तो जानबूझ कर कभी पूरे अपराधी नहीं पकडे जाते हैं और उन्ही अपराधिओं के पास लुटा हुआ ज्यादा से ज्यादा सामान होना पुलिस के द्वारा बताये जाने पर जिससे घटना खुलने की पूरी औपचारिकता पूरी कर दी जाती है। जिसमे बेचारा पीड़ित दुकानदार पूरी तरह से बर्बाद हो जाता है। उसके विरोध में तथा 2 दिन पहले नगर निगम द्वारा सर्राफा व्यापारिओं पर लाइसेंस शुल्क के नाम पर हर साल 10 से 20 हजार का शुल्क जबरदस्ती लगाने के प्रस्ताव के विरोध में लखनऊ के सभी सर्राफा व्यापारी तथा सभी सर्राफा संगठनों ने एक होकर हर घटना में पूरे माल की निश्चित बरामदग

सरस्वती देवी पोस्ट ग्रेजुएट कालेज निचलौल के तरफ से सभी क्षेत्रवासीयो/अभिभावकों को गणतन्त्र दिवस व वसंत पंचमी की हार्दिक शुभ कामनाएं

Image
  राष्ट्र धर्म ध्वज निचलौल, महराजगंज  आप सभी क्षेत्रवासीयो /अभिभावकों को गणतन्त्र दिवस ,गणेश चतुर्थी, माघ अमावश्या व वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं एक बार सेवा का अवसर जरूर दे।

सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिसवा के डायरेक्टर ओ०ए० जोसेफ ने सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस पर दी हार्दिक बधाई

Image
 आप सभी देशवासियों क्षेत्रवासियों व नगर वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 

सेंट जोसेफ्स स्कूल सिसवा बाजार में जवाहर नवोदय की प्रवेश परीक्षा सकुशल हुयी सम्पन्न

Image
प्रबन्धक ओ ए जोसेफ ने छात्रों को दी शुभकामनाएं राष्ट्र धर्म ध्वज महराजगंज/सिसवा बाजार जिला संवाददाता अनिल जायसवाल की रिपोर्ट जनपद महराजगंज के सिसवा नगर पालिका परिषद के स्थानीय विद्यालय  सेंट जोसेफ्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जवाहर नवोदय विद्यालय महराजगंज की कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा दिनांक 20 जनवरी दिन शनिवार को डायरेक्टर ओ ०ए०जोसेफ, प्रबन्धक विंसी जोसेफ,प्रधानाचार्य बैजू चेरियन, अंग्रेजी प्रवक्ता फणींद्र कुमार मिश्र व ग्राउंड फ्लोर इंचार्ज प्रेमसागर चौबे के कुशल निर्देशन व महराजगंज से आये ए एच अंसारी ,जितेंद्र यादव तथा बी ई ओ विनयशील मिश्रा के देख -रेख  में आयोजित  हुई जो सुबह 11:30 से शुरू होकर 1:30 पर सकुशल सम्पन्न हुयी। इस बाबत विद्यालय के डायरेक्टर ओ ए जोसेफ ने बताया कि कुल 388 परीक्षार्थी यहाँ पंजीकृत थे जिसमे 158 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे,इस तरह 230 परीक्षार्थीयों ने परीक्षा दी, जिनके बैठने की व्यवस्था  कुल 17 कमरों जिसमे ग्राउंड फ्लोर के 9 कमरों तथा फर्स्ट फ्लोर के 8 कमरों में की गयी थी।प्रत्येक कमरे में 24 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गयी थी। पुरे परीक्षा के दौरान सुरक

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अकबर नगर में ध्वस्तीकरण पर रोक

Image
 राजधानी के अकबर नगर में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ पूर्वांचल राज्य ब्यूरो मोहन वर्मा लखनऊ। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने गुरुवार अकबर नगर में ध्वस्तीकरण पर रोक लगा दी है। न्यायालय ने पहले वहां के लोगों के पुनर्वास के लिए लाई गई योजना के तहत आवेदन करने के लिए चार सप्ताह का समय देने का आदेश दिया है। न्यायालय ने कहा है कि वहां के लोग उक्त योजना में आवेदन देने के लिए स्वतंत्र होंगे। न्यायालय ने अपने आदेश में आगे कहा है कि इस प्रक्रिया के पश्चात पुनर्वास योजना को अपनाने वाले लोगों द्वारा कब्जा छोड़ देने पर, एलडीए उनके परिसरों को अपने कब्जे में ले सकता है। यह आदेश न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की एकल पीठ ने सैयद हमीदुल बारी समेत 46 व्यक्तियों की कुल 26 याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करते हुए पारित किया। इसके पूर्व सुबह कोर्ट के बैठते ही, याचियों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता जेएन माथुर ने अनुरोध किया कि अकबर नगर में एलडीए और प्रशासन द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है, लिहाजा उनकी याचिकाएं जो गुरुवार को सूचीबद्ध न हो पाने के कारण रजिस्ट्री में ही हैं, उन्हें मंगाकर सुनवाई कर ली जाए। मामले की गम्भीरता

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत

Image
दुर्घटना में साइकिल सवार  की हुई मौत पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज/फरेन्दा अनिल जायसवाल जनपद महराजगंज के फरेंदा थाना क्षेत्र के परसाबेनी निवासी लवकुश उर्फ रामचंदर उम्र 23 वर्ष सोमवार की सायं करीब 7 बजे साइकिल से किसी काम के सिलिसिले में भैया फरेंदा आया था। जहां से वापस लौटते समय तिलंगपुरवा गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। फरेंदा से घर लौटते समय तिलंगपुरवा चौराहे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुँच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस वाहन की तलाश में जुटी हुई हैं। फरेंदा थाना क्षेत्र के परसाबेनी निवासी लवकुश उर्फ रामचंदर 23 सोमवार की सायं करीब छह बजे साइकिल से किसी काम के सिलिसिले में भैया फरेंदा आया था। जहां से वापस लौटते समय तिलंगपुरवा गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया

संदिग्ध हालात में विवाहिता की हुई मौत

Image
संदिग्ध हालात में विवाहिता की मिली लाश, हत्या की आशंका राष्ट्रधर्म ध्वज समाचार, घुघली/महराजगंज उप संपादक फणीन्द्र मिश्र व जिला संवाददाता अनिल जायसवाल            जनपद महाराजगंज के ग्राम सभा पकड़ियार विशुनपुर में संदिग्ध हालात में विवाहिता का शव घर में फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात 23 वर्षीय नीरद खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई। सुबह उसकी फंदे से लटकती लाश मिली। किसी ने इसकी सूचना मायके वालों को दी। उन्होंने पुलिस को सूचित किया। सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो परिजनों ने शव को फंदे से उतारकर जमीन पर लिटा दिया था। पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए उसके पति, ससुर व सास को पूछताछ के लिए थाने पर ले आई। कुशीनगर जनपद के जटहां किन्नर टोला निवासी मृतका के पिता सुदामा शर्मा ने अपनी पुत्री के पति, सास व ससुर पर दहेज उत्पीड़न, पिटाई करने व हत्या का आरोप लगाया है।       इस बाबत घुघली थानाध्यक्ष नीरज राय ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। अभी तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर

क्रिकेट मैच में सिकटा ने पडरौना को सात विकेट से किया पराजित

Image
सुशीला देवी स्मारक आठ दिवसीय कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ राष्ट्रधर्म ध्वज समाचार,महाराजगंज/सिसवा बाजार जिला संवाददाता अनिल जायसवाल          सिसवा बाजार के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में शुक्रवार को सिसवा क्रिकेट प्रीमियर लीग द्वारा आयोजित सुशीला देवी स्मारक आठ दिवसीय कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मुकाबला नाकिर इलेवन क्रिकेट क्लब पडरौना व सिकटा क्रिकेट क्लब हाटा के बीच खेला गया। मैच में टॉस जीतकर सिकटा क्रिकेट क्लब हाटा ने गेंदबाजी का निर्णय लिया। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी पडरौना की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों के मैच में टीम के अभय 25, जाकिर 19, धीरेंद्र 10 व मन्नू के 08 रनों की बदौलत पूरी टीम 13 वें ओवर में ही 104 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। सिकटा क्रिकेट क्लब हाटा की तरफ से गेंदबाजी कर रहे रंजीत ने तीन, युवराज, राम विलास व डेविड ने दो-दो विकेट तथा सरवन ने एक विकेट हांसिल किया। जवाबी पारी में उतरी सिकटा टीम के बल्लेबाज शिवम कुमार ने धुआंधार बल्लेबाजी कर 17 गेंदों में 59 रन बनाया, सूरज ने 23 गेंदों में 49 रन और माखन ने 13 रन का योगदान देते हुए नौवें ओवर में ही तीन

पर्यटकों को नेपाल भ्रमण आग्रह के लिए चीन के मंत्री का लुंबिनी दौरा

Image
मित्र राष्ट्र नेपाल में चीन का एक दल मैत्रीपूर्ण यात्रा के लिए लुंबिनी पहुंचा राष्ट्रधर्म ध्वज समाचार, महराजगंज ( जिला संवाददाता अनिल जायसवाल) चीन के गुआंग्डोंग प्रदेश के संस्कृति विभाग के अध्यक्ष वांग रुइजिंग के नेतृत्व में एक दल मैत्रीपूर्ण यात्रा के लिए लुंबिनी पहुंचा। लुंबिनी में गरीब समुदाय को भोजन वितरित किया गया। 11 सदस्यीय टीम का नेपाल-चीन मैत्री सोसायटी लुंबिनी द्वारा हवाई अड्डे पर स्वागत किया गया। लुंबिनी पहुंचे चीनी मंत्री ने लुंबिनी विकास निधि के उपाध्यक्ष डॉ. लार्कयाल लामा और चीनी उप मंत्री वांग रुइजुन ने शुक्रवार को लुंबिनी में बैठक की। उपाध्यक्ष डॉ. लामा ने चीनी पर्यटकों को लुंबिनी लाने का अनुरोध किया। डॉ. लामा ने उप मंत्री वांग के साथ भैरहवा स्थित गौतम बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के संचालन को सुविधाजनक बनाने और चीनी पर्यटकों को लाने का प्रस्ताव रखा है। डॉ. लामा ने उप मंत्री वांग के साथ भैरहवा स्थित गौतम बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के संचालन को सुविधाजनक बनाने और चीनी पर्यटकों को लाने का प्रस्ताव रखा है। डाॅ. लामा ने कहा कि नेपाल एक संप्रभु और समृद्ध देश है। वह द

डॉ.एम हुसैन ने लाइफ हेल्थ केयर का किया उद्घाटन

Image
लाइफ हेल्थ केयर का छपिया में हुआ उद्घाटन राष्ट्रधर्म ध्वज समाचार, महराजगंज /भिटौली  (उप संपादक फणिन्द्र कुमार मिश्रा)   जनपद महराजगंज के परतावल ब्लॉक के छपिया बाजार में  डॉ एम हुसैन ने लाइफ हेल्थ केयर का  फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके अलावा एम हुसैन ने मेडिकल स्टोर संचालक डॉ एस. एस रजा  को शुभकामनाएं भी दी। इस बाबत उन्होंने कहा कि यह चौराहे का सौभाग्य है कि दिन पर दिन क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा के चिकित्सक जहां  बढ़ रहे हैं वही दवाइयों की कोई कमी ना हो इसलिए मेडिकल स्टोर का खुलना चौराहे के लिए एक सौभाग्य की बात है।       मेडिलक स्टोर स्वामी  डॉ एस. एस. रजा ने बताया कि मेडिकल स्टोर में सभी प्रकार की दवाइयां उचित रेट पर मुहैया कराई जाएंगी। इस मौके पर डॉ जहांगीर आलम, प्रबंधक मों अफसर अली, डॉ इकबाल अहमद व डॉ सोनू शर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

सर्द रातों में कोई भी खुले में न सोने पाए : सीएम योगी

Image
रैन बसेरों में हों बेहतरीन इंतजाम, रात में पैट्रोलिंग करे पुलिस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक खिचड़ी मेला की तैयारियों का जाना हाल, दिए जरूरी दिशानिर्देश राष्ट्रधर्म ध्वज समाचार, गोरखपुर ( प्रधान संपादक ठाकुर सोनी )        मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि सर्द रातों में कोई भी खुले आसमान तले न सोने पाए। जो भी सड़क किनारे खुले में सोता मिले, उसे रैन बसेरों में लाया जाए। रैन बसेरों में ठहरने के बेहतरीन इंतजाम होने चाहिए। मकर सक्रांति पर गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले ऐतिहासिक खिचड़ी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को भी उनकी आवश्यकता के अनुसार रैन बसेरों में व्यवस्थित किया जाए। सभी रैन बसेरों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर व कंबल का इंतजाम हो। साफ सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाए। साथ ही यदि किसी के पास भोजन की व्यवस्था नहीं है तो उसे भोजन भी उपलब्ध कराया जाए।         सीएम योगी शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ शीतकाल में जरूरी नागरिक सुविधाओं की स्थिति और खिचड़ी मेला की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रात में

केन्द्र व प्रदेश की सरकार लोक कल्याण कारी योजनायें सभी को समान रूप से दे रही है - शैलेश राजभर

Image
देश का हर नागरिक देश को विकसित भारत बनाने का संकल्प ले रहा हैं राष्ट्र धर्म ध्वज, संतकबीरनगर ( प्रधान संपादक ठाकुर सोनी)   विकसित भारत संकल्प यात्रा का वैन धनघटा विधानसभा विकास खण्ड नाथनगर के ग्राम चन्दापार, रेवटा में पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया, कार्यक्रम को समबोधित करते हुए भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शैलेश कुमार राजभर ने कहा कि  देश का हर नागरिक देश को विकसित भारत बनाने का संकल्प ले रहा हैं, क्योंकि - भारतीय जनता पार्टी की सरकार मोदी जी योगी जी बिना किसी भेदभाव के सभी देशवासियों और प्रदेशवासियों को सभी योजनाओं का लाभ दे रहे हैं चाहे वह प्रधानमंत्री आवास हो या उज्जवला गैस हो या किसान सम्मान निधि योजना हो या शौचालय या आयुष्मान कार्ड हो या खाद्यान्न वितरण आदि सभी योजनाओं को सभी लोगों को बिना जातिवाद, सम्प्रदाय परिवार वाद से उपर उठकर सभी को योजनाओं को बिना भ्रष्टाचार के सभी लाभ पा रहे हैं।        सभी लोगों को कल्याणकारी योजनाओं से जागरूक करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र होगा इसलिए देश को विकसित भारत बनाने के लिए सभी लोगों को

चाइनीज मांझे की चपेट में आकर युवक की गर्दन कटी, गम्भीर जख्मी को लगे टांके

Image
  राष्ट्रधर्म ध्वज ब्यूरो  मोहन वर्मा लखनऊ 14 दिसम्बर।  रामकुंज फरीदी नगर निवासी आर्वेश मिश्रा गुरुवार की दोपहर लाटूश रोड से खुर्रमनगर की ओर बाइक से घर आ रहे थे। तभी रास्ते में समय कैसरबाग चौराहा पर अचानक पतंग के चाइनीज मांझा उनकी गर्दन में उलझ गया। इससे आर्वेश मिश्रा की गर्दन को कट गयी गम्भीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए और उनकी बाइक अनियंत्रित होने से वह सड़क पर गिर गए। राहगीरों ने गम्भीर रूप से घायल का बलरामपुर में चिकित्सक से उपचार कराया। अस्पताल में उनके गले में 7 टांके लगे, इलाज के आधे घण्टे बाद होश आया। सूचना मिलने के बाद परिजन भी वहां पहुंच गये। पीड़ित का आरोप है कि चौराहे पर मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही ।पीड़ित व परिजन ने जिला प्रशासन व पुलिस से प्रतिबंधित चाइनीज मांझे को बेचने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।   एसएचओ कैसरबाग सुधाकर सिंह का कहना है कि  घटना की कोई जानकारी उनके संज्ञान में नही है। चायनीज मांझा बेचने वालों के मिलने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।  फिलहाल इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। घटना के बाद पीड़ित के परिजनों ने रोष जाहिर किया है। परिजनो

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू से राजभवन में सीएम योगी ने की शिष्टाचार भेंट

Image
राष्ट्र धर्म ध्वज सामाचार, लखनऊ प्रधान सम्पादक ठाकुर सोनी        लखनऊ। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू से राजभवन में सीएम योगी ने की शिष्टाचार भेंट। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू को श्री कृष्ण जी की प्रतिमा भी भेंट की।