Posts

Showing posts from December, 2023

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अकबर नगर में ध्वस्तीकरण पर रोक

Image
 राजधानी के अकबर नगर में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ पूर्वांचल राज्य ब्यूरो मोहन वर्मा लखनऊ। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने गुरुवार अकबर नगर में ध्वस्तीकरण पर रोक लगा दी है। न्यायालय ने पहले वहां के लोगों के पुनर्वास के लिए लाई गई योजना के तहत आवेदन करने के लिए चार सप्ताह का समय देने का आदेश दिया है। न्यायालय ने कहा है कि वहां के लोग उक्त योजना में आवेदन देने के लिए स्वतंत्र होंगे। न्यायालय ने अपने आदेश में आगे कहा है कि इस प्रक्रिया के पश्चात पुनर्वास योजना को अपनाने वाले लोगों द्वारा कब्जा छोड़ देने पर, एलडीए उनके परिसरों को अपने कब्जे में ले सकता है। यह आदेश न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की एकल पीठ ने सैयद हमीदुल बारी समेत 46 व्यक्तियों की कुल 26 याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करते हुए पारित किया। इसके पूर्व सुबह कोर्ट के बैठते ही, याचियों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता जेएन माथुर ने अनुरोध किया कि अकबर नगर में एलडीए और प्रशासन द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है, लिहाजा उनकी याचिकाएं जो गुरुवार को सूचीबद्ध न हो पाने के कारण रजिस्ट्री में ही हैं, उन्हें मंगाकर सुनवाई कर ली जाए। मामले की गम्भीरता

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत

Image
दुर्घटना में साइकिल सवार  की हुई मौत पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज/फरेन्दा अनिल जायसवाल जनपद महराजगंज के फरेंदा थाना क्षेत्र के परसाबेनी निवासी लवकुश उर्फ रामचंदर उम्र 23 वर्ष सोमवार की सायं करीब 7 बजे साइकिल से किसी काम के सिलिसिले में भैया फरेंदा आया था। जहां से वापस लौटते समय तिलंगपुरवा गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। फरेंदा से घर लौटते समय तिलंगपुरवा चौराहे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुँच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस वाहन की तलाश में जुटी हुई हैं। फरेंदा थाना क्षेत्र के परसाबेनी निवासी लवकुश उर्फ रामचंदर 23 सोमवार की सायं करीब छह बजे साइकिल से किसी काम के सिलिसिले में भैया फरेंदा आया था। जहां से वापस लौटते समय तिलंगपुरवा गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया

संदिग्ध हालात में विवाहिता की हुई मौत

Image
संदिग्ध हालात में विवाहिता की मिली लाश, हत्या की आशंका राष्ट्रधर्म ध्वज समाचार, घुघली/महराजगंज उप संपादक फणीन्द्र मिश्र व जिला संवाददाता अनिल जायसवाल            जनपद महाराजगंज के ग्राम सभा पकड़ियार विशुनपुर में संदिग्ध हालात में विवाहिता का शव घर में फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात 23 वर्षीय नीरद खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई। सुबह उसकी फंदे से लटकती लाश मिली। किसी ने इसकी सूचना मायके वालों को दी। उन्होंने पुलिस को सूचित किया। सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो परिजनों ने शव को फंदे से उतारकर जमीन पर लिटा दिया था। पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए उसके पति, ससुर व सास को पूछताछ के लिए थाने पर ले आई। कुशीनगर जनपद के जटहां किन्नर टोला निवासी मृतका के पिता सुदामा शर्मा ने अपनी पुत्री के पति, सास व ससुर पर दहेज उत्पीड़न, पिटाई करने व हत्या का आरोप लगाया है।       इस बाबत घुघली थानाध्यक्ष नीरज राय ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। अभी तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर

क्रिकेट मैच में सिकटा ने पडरौना को सात विकेट से किया पराजित

Image
सुशीला देवी स्मारक आठ दिवसीय कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ राष्ट्रधर्म ध्वज समाचार,महाराजगंज/सिसवा बाजार जिला संवाददाता अनिल जायसवाल          सिसवा बाजार के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में शुक्रवार को सिसवा क्रिकेट प्रीमियर लीग द्वारा आयोजित सुशीला देवी स्मारक आठ दिवसीय कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मुकाबला नाकिर इलेवन क्रिकेट क्लब पडरौना व सिकटा क्रिकेट क्लब हाटा के बीच खेला गया। मैच में टॉस जीतकर सिकटा क्रिकेट क्लब हाटा ने गेंदबाजी का निर्णय लिया। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी पडरौना की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों के मैच में टीम के अभय 25, जाकिर 19, धीरेंद्र 10 व मन्नू के 08 रनों की बदौलत पूरी टीम 13 वें ओवर में ही 104 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। सिकटा क्रिकेट क्लब हाटा की तरफ से गेंदबाजी कर रहे रंजीत ने तीन, युवराज, राम विलास व डेविड ने दो-दो विकेट तथा सरवन ने एक विकेट हांसिल किया। जवाबी पारी में उतरी सिकटा टीम के बल्लेबाज शिवम कुमार ने धुआंधार बल्लेबाजी कर 17 गेंदों में 59 रन बनाया, सूरज ने 23 गेंदों में 49 रन और माखन ने 13 रन का योगदान देते हुए नौवें ओवर में ही तीन

पर्यटकों को नेपाल भ्रमण आग्रह के लिए चीन के मंत्री का लुंबिनी दौरा

Image
मित्र राष्ट्र नेपाल में चीन का एक दल मैत्रीपूर्ण यात्रा के लिए लुंबिनी पहुंचा राष्ट्रधर्म ध्वज समाचार, महराजगंज ( जिला संवाददाता अनिल जायसवाल) चीन के गुआंग्डोंग प्रदेश के संस्कृति विभाग के अध्यक्ष वांग रुइजिंग के नेतृत्व में एक दल मैत्रीपूर्ण यात्रा के लिए लुंबिनी पहुंचा। लुंबिनी में गरीब समुदाय को भोजन वितरित किया गया। 11 सदस्यीय टीम का नेपाल-चीन मैत्री सोसायटी लुंबिनी द्वारा हवाई अड्डे पर स्वागत किया गया। लुंबिनी पहुंचे चीनी मंत्री ने लुंबिनी विकास निधि के उपाध्यक्ष डॉ. लार्कयाल लामा और चीनी उप मंत्री वांग रुइजुन ने शुक्रवार को लुंबिनी में बैठक की। उपाध्यक्ष डॉ. लामा ने चीनी पर्यटकों को लुंबिनी लाने का अनुरोध किया। डॉ. लामा ने उप मंत्री वांग के साथ भैरहवा स्थित गौतम बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के संचालन को सुविधाजनक बनाने और चीनी पर्यटकों को लाने का प्रस्ताव रखा है। डॉ. लामा ने उप मंत्री वांग के साथ भैरहवा स्थित गौतम बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के संचालन को सुविधाजनक बनाने और चीनी पर्यटकों को लाने का प्रस्ताव रखा है। डाॅ. लामा ने कहा कि नेपाल एक संप्रभु और समृद्ध देश है। वह द

डॉ.एम हुसैन ने लाइफ हेल्थ केयर का किया उद्घाटन

Image
लाइफ हेल्थ केयर का छपिया में हुआ उद्घाटन राष्ट्रधर्म ध्वज समाचार, महराजगंज /भिटौली  (उप संपादक फणिन्द्र कुमार मिश्रा)   जनपद महराजगंज के परतावल ब्लॉक के छपिया बाजार में  डॉ एम हुसैन ने लाइफ हेल्थ केयर का  फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके अलावा एम हुसैन ने मेडिकल स्टोर संचालक डॉ एस. एस रजा  को शुभकामनाएं भी दी। इस बाबत उन्होंने कहा कि यह चौराहे का सौभाग्य है कि दिन पर दिन क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा के चिकित्सक जहां  बढ़ रहे हैं वही दवाइयों की कोई कमी ना हो इसलिए मेडिकल स्टोर का खुलना चौराहे के लिए एक सौभाग्य की बात है।       मेडिलक स्टोर स्वामी  डॉ एस. एस. रजा ने बताया कि मेडिकल स्टोर में सभी प्रकार की दवाइयां उचित रेट पर मुहैया कराई जाएंगी। इस मौके पर डॉ जहांगीर आलम, प्रबंधक मों अफसर अली, डॉ इकबाल अहमद व डॉ सोनू शर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

सर्द रातों में कोई भी खुले में न सोने पाए : सीएम योगी

Image
रैन बसेरों में हों बेहतरीन इंतजाम, रात में पैट्रोलिंग करे पुलिस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक खिचड़ी मेला की तैयारियों का जाना हाल, दिए जरूरी दिशानिर्देश राष्ट्रधर्म ध्वज समाचार, गोरखपुर ( प्रधान संपादक ठाकुर सोनी )        मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि सर्द रातों में कोई भी खुले आसमान तले न सोने पाए। जो भी सड़क किनारे खुले में सोता मिले, उसे रैन बसेरों में लाया जाए। रैन बसेरों में ठहरने के बेहतरीन इंतजाम होने चाहिए। मकर सक्रांति पर गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले ऐतिहासिक खिचड़ी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को भी उनकी आवश्यकता के अनुसार रैन बसेरों में व्यवस्थित किया जाए। सभी रैन बसेरों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर व कंबल का इंतजाम हो। साफ सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाए। साथ ही यदि किसी के पास भोजन की व्यवस्था नहीं है तो उसे भोजन भी उपलब्ध कराया जाए।         सीएम योगी शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ शीतकाल में जरूरी नागरिक सुविधाओं की स्थिति और खिचड़ी मेला की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रात में

केन्द्र व प्रदेश की सरकार लोक कल्याण कारी योजनायें सभी को समान रूप से दे रही है - शैलेश राजभर

Image
देश का हर नागरिक देश को विकसित भारत बनाने का संकल्प ले रहा हैं राष्ट्र धर्म ध्वज, संतकबीरनगर ( प्रधान संपादक ठाकुर सोनी)   विकसित भारत संकल्प यात्रा का वैन धनघटा विधानसभा विकास खण्ड नाथनगर के ग्राम चन्दापार, रेवटा में पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया, कार्यक्रम को समबोधित करते हुए भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शैलेश कुमार राजभर ने कहा कि  देश का हर नागरिक देश को विकसित भारत बनाने का संकल्प ले रहा हैं, क्योंकि - भारतीय जनता पार्टी की सरकार मोदी जी योगी जी बिना किसी भेदभाव के सभी देशवासियों और प्रदेशवासियों को सभी योजनाओं का लाभ दे रहे हैं चाहे वह प्रधानमंत्री आवास हो या उज्जवला गैस हो या किसान सम्मान निधि योजना हो या शौचालय या आयुष्मान कार्ड हो या खाद्यान्न वितरण आदि सभी योजनाओं को सभी लोगों को बिना जातिवाद, सम्प्रदाय परिवार वाद से उपर उठकर सभी को योजनाओं को बिना भ्रष्टाचार के सभी लाभ पा रहे हैं।        सभी लोगों को कल्याणकारी योजनाओं से जागरूक करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र होगा इसलिए देश को विकसित भारत बनाने के लिए सभी लोगों को

चाइनीज मांझे की चपेट में आकर युवक की गर्दन कटी, गम्भीर जख्मी को लगे टांके

Image
  राष्ट्रधर्म ध्वज ब्यूरो  मोहन वर्मा लखनऊ 14 दिसम्बर।  रामकुंज फरीदी नगर निवासी आर्वेश मिश्रा गुरुवार की दोपहर लाटूश रोड से खुर्रमनगर की ओर बाइक से घर आ रहे थे। तभी रास्ते में समय कैसरबाग चौराहा पर अचानक पतंग के चाइनीज मांझा उनकी गर्दन में उलझ गया। इससे आर्वेश मिश्रा की गर्दन को कट गयी गम्भीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए और उनकी बाइक अनियंत्रित होने से वह सड़क पर गिर गए। राहगीरों ने गम्भीर रूप से घायल का बलरामपुर में चिकित्सक से उपचार कराया। अस्पताल में उनके गले में 7 टांके लगे, इलाज के आधे घण्टे बाद होश आया। सूचना मिलने के बाद परिजन भी वहां पहुंच गये। पीड़ित का आरोप है कि चौराहे पर मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही ।पीड़ित व परिजन ने जिला प्रशासन व पुलिस से प्रतिबंधित चाइनीज मांझे को बेचने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।   एसएचओ कैसरबाग सुधाकर सिंह का कहना है कि  घटना की कोई जानकारी उनके संज्ञान में नही है। चायनीज मांझा बेचने वालों के मिलने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।  फिलहाल इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। घटना के बाद पीड़ित के परिजनों ने रोष जाहिर किया है। परिजनो

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू से राजभवन में सीएम योगी ने की शिष्टाचार भेंट

Image
राष्ट्र धर्म ध्वज सामाचार, लखनऊ प्रधान सम्पादक ठाकुर सोनी        लखनऊ। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू से राजभवन में सीएम योगी ने की शिष्टाचार भेंट। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू को श्री कृष्ण जी की प्रतिमा भी भेंट की।

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू से राजभवन में सीएम योगी ने की शिष्टाचार भेंट

Image
भारत के राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू से मुख्यमंत्री योगी ने की मुलाकात राष्ट्र धर्म ध्वज समाचार,लखनऊ प्रधान संपादक ठाकुर सोनी        लखनऊ। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू से राजभवन में सीएम योगी ने की शिष्टाचार भेंट। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू को श्री कृष्ण जी की प्रतिमा भी भेंट की।

दो ट्राली अवैध स्क्रैप के साथ दो गिरफ्तार

Image
नेपाल से तस्करी के लिए लायी जा रही दो ट्राली अवैध स्क्रैप के साथ दो गिरफ्तार राष्ट्रधर्म ध्वज महराजगंज/ठूठीबारी अनिल जायसवाल सीमावर्ती क्षेत्र में आये दिन तस्करी का मामला सामने आता रहता है। ठुठीबारी कोतवाली और एसएसबी की संयुक्त टीम ने नेपाल से आ रहे दो ट्राली कबाड़ को पकड कर कस्टम को सौपा है । नेपाल से भारत में हो रही तस्करी के खिलाफ ठूठीबारी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर पर लदे कबाड़ को पकड़ा है। जिसके साथ दो चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए कबाड़ की जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है। ठूठीबारी थानाध्यक्ष कंचन राय ने बताया कि रविवार को उनके नेतृत्व में पुलिस और एसएसबी की एक संयुक्त टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्र के भरवलिया एसएसबी रोड के पास जांच की जा रही थी। इसी दौरान नेपाल से आ रहे कबाड़ लादे दो ट्रैक्टर ट्राली को रोककर जांच की गई। जिस पर अवैध रूप से नेपाल से आ रहा प्लास्टिक, कपड़े, पॉलीथीन स्क्रैप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए कबाड़ को जांच के बाद नियमानुसार सीजर बनाकर कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया

अब कोटे की दुकान से बनवाएं आयुष्मान कार्ड, डीएम के नेतृत्व में बनी कार्य योजना

Image
 अब तक 8.31 लाख नए जोड़े गए पात्र गृहस्थी लाभार्थियों में से करीब 1.50 लाख के बन चुके आयुष्मान कार्ड राष्ट्र-धर्म-ध्वज न्यूज मिश्रिख/सीतापुर 10 दिसम्बर । यदि आप आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थी हैं, और अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है तो शीघ्र ही अपने कोटे की दुकान पर जाएं और वहां पर मौजूद टीम से पात्रता की जांच कराकर आयुष्मान कार्ड बनवा लें। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतगर्त नए जोड़े गए 8.31 लाख पात्र गृहस्थी राशन कार्ड (सफेद राशन कार्ड) के लाभार्थियों को योजना का शत-प्रतिशत लाभ मिल सके, इसको लेकर जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह के निर्देशन में एक अनूठी कार्य योजना तैयार की गई है। इस कार्य योजना के तहत 5 दिसंबर से कोटे की दुकानों पर राशन वितरण का काम शुरू हो चुका है। इसी के साथ जिले की सभी राशन की दुकानों पर पंचायत सहायक, आशा संगिनी और आशा कार्यकर्ता की एक टीम तैनात की गई है। यह टीम यहां पर राशन लेने वाले राशन कार्ड धारकों के परिवार के सभी सदस्यों के आयुष्मान

बंधक बनाकर व्यापारी के कपड़े और नगदी लूटने वाला वांछित गिरफ्तार

Image
  राष्ट्र-धर्म-ध्वज न्यूज जिला संवाददाता वशिष्ठ चौबे लखनऊ 10 दिसम्बर ।डीसीपी क्राइम टीम मध्य/ सर्विलांस सेल और हसनगंज पुलिस टीम ने कपड़ा व्यापारी को आजमगढ़ से अगवा कर हसनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बंधक बनाकर उसके कपड़े और नगदी लूटने वाले वांछित चल रहे। आरोपी पेपर मिल कॉलोनी निशातगंज थाना महानगर निवासी नाजिम खान को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार नाजिम खान पर लखनऊ जनपद के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से ज्यादा अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस द्वारा दावा किया जा रहा है कि बर्खास्त सिपाही धीरेंद्र यादव के राजधानी लखनऊ में कई अन्य पुलिस कर्मियों के साथ अच्छे संबंध थे। बर्खास्त सिपाही के साथ पुलिसकर्मी भी घटना में शामिल रहते थे? दावा किया जा रहा है कि इससे पहले भी इन लोगों ने ऐसी घटनाएं की है।बर्खास्त सिपाही धीरेंद्र यादव की कॉल डिटेल से कई और लोगों के ऊपर से पर्दा उठेगा। ज्ञात हो कि 29 नवंबर को कपड़ा व्यापारी इश्तियाक को एक बोलेरो गाड़ी में आजमगढ़ से लाकर, हसनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत 8 नम्बर चौराहे के पास स्थित चरन गेस्ट हाउस में बंधक बनाया गया था। इसी मामले में नामजत आरोपी नाजिम खान क

समाजवादी पार्टी के बाद बसपा भी परिवारवाद का शिकार - डा. निर्मल

Image
  राष्ट्र-धर्म-ध्वज न्यूज ब्यूरो मोहन वर्मा लखनऊ 10 दिसम्बर । समाजवादी पार्टी के बाद बसपा भी परिवारवाद का शिकार हो गई । सदस्य विधान सभा एवं पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम डा. लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा है कि डा. लोहिया और डा. आंबेडकर दोनों परिवार वाद के कटु आलोचक थे किंतु उनका नाम लेकर राजनीति करने वाली सपा और बसपा परिवारवाद से संक्रमित हो गईं । बसपा प्रमुख मायावती के अपने भतीजे आकाश आनंद को उत्तराधिकारी बनाये जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डा. निर्मल ने कहा है मायावती ने एक बार फिर दलितों को ठगा है और उनके इस निर्णय से उनका जनाधार और कमजोर होगा पार्टी का ग्राफ़ और नीचे जाएगा । उन्होंने यह भी कहा अपने परिवार को राजनीति में उत्तराधिकारी बनाने का उद्देश्य है पार्टी के नाम पर संचित दौलत परिवार के क़ब्ज़े में रहे किंतु दलित उनके इस निर्णय पर पलीता लगा देगा।

7.5 लाख बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने की खीरी में तैयारी

Image
  राष्ट्र-धर्म-ध्वज खीरी तुषार शुक्ला लखीमपुर खीरी 10 दिसम्बर । जिला महिला अस्पताल में रविवार को पल्स पोलियो अभियान का मुख्य विकास अधिकारी अनिल सिंह द्वारा शुभारम्भ किया गया।‌ उन्होंने बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई। इस दौरान उनके साथ सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, प्रभारी सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय डॉ राजीव अग्रवाल, एसीएमओ डॉ अनिल गुप्ता, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रमोद वर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सीडीओ अनिल सिंह ने कहा कि पोलियो की दो बूंद बच्चों के लिए बेहद जरूरी है यह उन्हें लाचारी होने से बचाती है इसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन और भारत सरकार बेहद गंभीर है सभी को बढ़-चढ़कर इस अभियान का हिस्सा बनना चाहिए। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रमोद वर्मा ने कहा कि जिलेभर में पल्स पोलियो अभियान सीएमओ डॉक्टर संतोष गुप्ता के नेतृत्व में चलाया जा रहा है यह अभियान 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा और उसके बाद 11 से 15 तक डोर टू डोर चलाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस अभियान के अंतर्गत साढे़ सात लाख बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है और इसमें हाउस टू हाउस 1356 टीम

एसओजी व गोला पुलिस टीम ने करोड़ों की हिरोइन के साथ तीन तस्कर किया गिरफ्तार

Image
  राष्ट्र-धर्म-ध्वज न्यूज ब्यूरो खीरी होतीलाल रस्तोगी गोलागोकर्णनाथ/खीरी । गोला - बिजुआ मार्ग निकट लाल मंदिर मूडा सवारान तीन संदिग्ध तस्करों को गोला पुलिस व एसओजी टीम ने गिरफ्तार कर उनके पास से एक करोड़ तिरान्नवे हजार की हिरोइन बरामद की। पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला प्रवीण सिंह के नेतृत्व में गोला पुलिस व एसओजी की टीम ने मुखबर से मिली खबर पर आज ग्राम मूडा सवारान के पास लाल मंदिर के पास से तीन संदिग्ध तस्करों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 250 ग्राम हिरोइन बरामद की जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1करोड़ 92 लाख रुपए बताई गई है। गिरफ्तार तस्कर सागर कुमार निवासी ग्राम बिजुआ, गुरु प्रसाद निवासी सेनपुर थाना भीरा, देवेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बलदेव पुर थाना भीरा के पास से दो सौ पचास ग्राम हिरोइन, चार मोबाइल व एक मोटर साइकिल को बरामद कर जेल भेजा गया है। बरामदगी दल में निरीक्षक आलोक सिंह सर्विलांस स्वाट, उपनिरीक्षक सतीश कुमार, उपनिरीक्षक सुनील सिंह, व हमराही थे।

सिसवा में 15 दिसम्बर से राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

Image
सिसवा प्रीमियर लीग के तत्वाधान में आयोजित होगा मैच राष्ट्रधर्म ध्वज समाचार,महाराजगंज/कोठीभार सदर प्रभारी सं जय अग्रवाल जनपद महाराजगंज के नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार में स्थित महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के मैदान में 15 दिसम्बर से सिसवा प्रीमियर लीग सीजन- 9 स्व0 सुशीला देवी स्मारक राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है जिसमें काफी दूर-दूर से टीम में भाग ले रही है। यह जानकारी सत्यम सिंह और नमन सिंह ने देते हुए बताया कि 15 दिसंबर से महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के मैदान में सिसवा प्रीमियर लीग सीजन-9, स्व0 सुशीला देवी स्मारक राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें दूर दूर से बड़े-बड़े शहरों की टीमों के साथ ही सीमावर्ती नेपाल से भी क्रिकेट की टीम में आ रही है, इस प्रतियोगिता में जहां विजेता टीम को पल्सर बाइक एवं उप विजेता को ₹40000 नगद के साथ ही तमाम अच्छे-अच्छे और बड़े-बड़े पुरस्कार रखे गए हैं, उन्होंने कहा खेल के लिए पिच की तैयारी अंतिम दौर में है, उन्होंने यह भी बताया कि आयोजन में सद्दाम खान, उदय गुप्ता, गुफरान व अमित गुप्ता के साथ तमाम गणमान्य लोगों क

नौतनवा नेशनल हाईवे पर स्थित ब्लैक हॉर्स रेस्टोरेंट मनाया वार्षिकोत्सव

Image
नौतनवा स्थित ब्लैक हॉर्स रेस्टोरेंट का मनाया वार्षिकोत्सव राष्ट्र धर्म ध्वज समाचार, नौतनवां उप सम्पादक फणीन्द्र कुमार मिश्र व जिला संवाददाता अनिल जायसवाल गोरखपुर नौतनवा नेशनल हाईवे पर स्थित ब्लैक हॉर्स रेस्टोरेंट  ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया, खास बात यह है कि रेस्टोरेंट के दुनिया में यह पहली बार देखने को मिला है कि कोई होटल या रेस्टोरेंट अपना वार्षिकोत्सव मनाया है। समारोह में पूरे समय सिर्फ देश भक्ति के गीत चलते रहे। जो काफी आकर्षक था।   समारोह में बृजेश मणि त्रिपाठी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, संतोष जायसवाल अध्यक्ष व्यापार मंडल, ठाकुर सोनी वरिष्ठ सलाहकार, नगर पालिका के सभासदों, डॉक्टर जेपी चौधरी, डॉक्टर राजीव शर्मा, डॉक्टर जितेंद्र त्रिपाठी, संजय कुमार निषाद, महेंद्र कुमार राव, साजन लाल वर्मा, अभय कुमार जायसवाल, प्रदीप साहनी पत्रकार राष्ट्रीय सहारा अरविंद मिश्रा, अजय जायसवाल, संजय जयसवाल, प्रहलाद नेता, प्रमोद पाठक सहित अनेक वरिष्ठ नागरिकों ने इस समारोह में सम्मिलित हुए।       रेस्टोरेंट के मालिक ने बताया कि हम इसी तरीके से 26 जनवरी 15 अगस्त आदि विशेष तिथियां पर झंडा रोहण एवं कार्यक्रम कर

सिसवा के R.P.I.C. स्कूल में तीन दिवसीय खेल समारोह का हुआ समापन

Image
  कलम के सिपाहियों का समूह December 10, 2023 खेल प्रतियोगिता मे बने थे चार हॉउस राष्ट्रधर्म ध्वज,महाराजगंज/कोठीभार संजय अग्रवाल  जनपद महराजगंज के नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार के बीजापार में स्थित R.P.I.C. स्कूल में रविवार को तीन दिवसीय खेल समारोह का समापन हुआ, इस खेल प्रतियोगिता मे विद्यालय के चार हॉउस रेड, ग्रीन, येलो और ब्लू ने हिस्सा लिया था, आयोजन मे पहले दिन स्पून रेस, स्किपिंग और क्रिकेट का आयोजन हुआ था, दूसरे दिन कबड्डी, शॉर्टपुट एवं खो-खो का आयोजन जूनियर तथा सीनियर वर्ग मे हुआ, इसी क्रम मे समापन के दिन चेस, टग ऑफ़ वार एवं लंबी कूद का आयोजन हुआ, इन सभी आयोजन मे 7 गोल्ड के साथ रेड हॉउस विजेता बना तथा पिछले साल का विजेता येलो हॉउस इस बार रनर अप रहा। स्पून रेस जूनिया मे पहला स्थान रेड हाउस से अंकुर रौनियार का रहा, जूनियर बालिका मे येलो हाउस से दिव्या गुप्ता का रहा। स्किपिंग में जूनियर मे ऋषिका यादव और सीनियर में सत्या का रहा। बालक वर्ग शॉर्टपुट में पहला स्थान अर्थव कुमार रहे और बालिका वर्ग मे नेहा राव रही । खो- खो मे पहला स्थान रेड हाउस का रहा तथा दूसरा स्थान ग्रीन हॉउस का रहा था।

बीएसपी प्रमुख मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को नियुक्त किया उत्तराधिकारी

Image
बसपा सुप्रीमो ने 28 राज्यों के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक में किया ऐलान राष्ट्र धर्म ध्वज समाचार ( प्रधान सम्पादक ठाकुर सोनी) लखनऊ। रविवार को 28 राज्यों के पार्टी पदाधिकारियों के साथ मायावती ने लखनऊ में किया बैठक। बैठक के दौरान अपने उत्तराधिकारी के रूप में भतीजे आकाश आनंद के नाम का ऐलान किया।   बहुजन समाज पार्टी में मायावती के बाद अब पार्टी का कामकाज आकाश आनंद संभालेंगे, जो मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे और मायावती के भतीजे हैं। लखनऊ में बीएसपी की बैठक में इस बात का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। हालाँकि मायावती ने अब से 15 साल पहले प्रकाशित हुई अपनी आत्मकथा में कहा था कि उनके बाद बीएसपी का नेतृत्व कोई दलित करेगा, जो उनके परिवार से नहीं होगा। ये अलग बात है कि आकाश आनंद उनके ही परिवार के हैं।   बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया है। यह घोषणा 10 दिसंबर 2023 को पार्टी की एक बैठक में की गई थी। मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है। यह पद पार्टी का सर्वोच्च कार्यकारी पद है। आकाश आनंद मा

सिसवा ताइक्वांडो प्रशिक्षण केन्द्र की 11वीं वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मनाई गई

Image
प्रतिभागी बच्चों को दिया गया आत्मरक्षा का ज्ञान राष्ट्रधर्म ध्वज,महाराजगंज/कोठीभार फणींद्र मिश्रा, अनिल जायसवाल, संजय अग्रवाल की संयुक्त रिपोर्ट जनपद महराजगंज के नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार स्थित ताइक्वांडो प्रशिक्षण केन्द्र के 11 वर्ष पूर्ण होने पर केक काटकर वर्षगांठ मनाया गया, इस बावत राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय प्रतियोगिता के पदक विजेता व प्रतिभाग किये खिलाड़ीओं को महराजगंज डिस्ट्रिक ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव मुख्य अतिथि अभिषेक विश्वकर्मा ने सम्मानित किया। मुख्य प्रशिक्षक राहुल राय ने बताया कि अब यू.पी.बोर्ड, माध्यमिक बोर्ड, सीबीएससी बोर्ड, आइसीएससी बोर्ड में ताइक्वांडो खेल आफिसियली खेला जा रहा और इन सभी बोर्ड से पढ़ने वाले सभी खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर मिल रहा है और अब महराजगंज जनपद के ताइक्वांडो खिलाड़ी जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं। प्रशिक्षकगणों में महेश राजभर, राहुल राय, संजय सैनी, आकाश चौधरी, रियाज अली, दिनेश गुप्ता, रिजवान अहमद फैजी, प्रिया साहनी एवं दर्शकों में आरती, हर्षिता, लक्की, श्याम, गोलू, नागेंद्र, साहेब सिंह सेठी, उत्सव शर्मा, जितेंद्र

मोटरसाइकिल सवार युवक सड़क दुर्घटना में हुआ घायल

Image
मोटरसाइकिल सवार सड़क दुर्घटना में हुआ चोटिल राष्ट्र धर्म ध्वज,महराजगंज जिला संवाददाता अनिल जायसवाल महाराजगंज जनपद के गागी- मुजुरी रोड पर पट्टे चौराहा के निकट रविवार की रात्रि एक युवक सड़क दुर्घटना में बुरी तरीके से घायल हो गया, युवक का पहचान नहीं हो पाया है।    दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल हीरो स्पलेंडर बाइक तथा नम्बर UP56 R 7064 है।    युवक का पैर टूटा हुआ है, जिसे बेहोशी की हालात में 108 एम्बुलेंस से पनियरा सीएचसी भेजा गया।

दो दिवसीय 11 व 12 दिसंबर को राष्ट्रपति का लखनऊ दौरा

Image
दो दिवसीय राष्ट्रपति का लखनऊ दौरा राष्ट्र धर्म ध्वज, लखनऊ ( प्रधान सम्पादक ठाकुर सोनी व प्रदेश प्रभारी मोहन वर्मा) लखनऊ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 2 दिवसीय लखनऊ दौरा कर्मचारी 11 दिसंबर को 12 दिसंबर को सुनिश्चित है।         राष्ट्रपति डिवाइन हार्ट फाउंडेशन के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगी। इसके साथ ही ट्रिपल आईटी के दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगी।       राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 11 और 12 दिसंबर को लखनऊ में रहेंगी। यहां डिवाइन हार्ट फाउंडेशन के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगी, साथ ही इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने जा रहे आईआईआईटी के दूसरे दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि होंगी।       राष्ट्रपति के आगमन को ध्यान रखते हुए जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने तैयारियों के संबंध में बैठक की और निर्देश दिए कि सभी विभागीय अधिकारी अपनी व्यवस्थाओं को पहले से पूरा करा लें। मजिस्ट्रेटों और पुलिस अधिकारियों को राजभवन, अमौसी एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का इंतज़ाम कड़ा रहेगा।      इस दौरान एनएसजी की एंटी ड्

श्रीराम मंदिर अयोध्या के उद्घाटन के गवाह बनेंगे नेपाली नागरिक

Image
22 जनवरी को होगा श्रीराम मंदिर का उद्घघाटन राष्ट्र धर्म ध्वज, लुम्बिनी/नेपाल ( प्रधान सम्पादक ठाकुर सोनी ) श्रीधाम अयोध्या में श्रीराम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होने  जा रहा है। श्रद्धालुओं की आस्था के इस बड़े केंद्र का नेपाल से भी नाता है।      मान्यताओं के अनुसार श्रीराम का विवाह जनकपुर में हुआ था जो नेपाल में स्थित है। दोनों देशों के संबंधों के मद्देनजर अयोध्या के राम मंदिर उद्घाटन को लेकर नेपाल के लोग भी उत्साहित हैं। उद्घाटन में नेपाली नागरिक भी शामिल होंगे।   लुंबिनी प्रदेश के गृह मंत्री संतोष पांडेय ने बताया कि भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण और उद्घाटन को लेकर नेपाली नागरिक भी उत्साहित हैं। मंदिर के उद्घाटन से दोनों देशों के नागरिकों को मजबूत और सकारात्मक संदेश मिलेगा। उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करने में राम मंदिर काफी महत्वपूर्ण महत्व रखता है। उन्होंने बताया कि नेपाली नागरिक चारों धाम के साथ गया एवं बनारस के साथ अब अयोध्या में श्रीराम मंदिर का दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य में हर साल नेपाल से लाखों लोग अयोध्या आएंगे। अयोध्या और  नेपाल से

ठगी के आरोप में आरव पटेल को हुई जेल

Image
रकम हड़पा तो थाने का चक्कर लगाते रह गए पीड़ित राष्ट्र-धर्म-ध्वज महराजगंज/घुघली जनपद महराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र के हरखपुरा गांव का आरव पटेल जालसाजी कर लोगों से रकम हड़पता था। उसकी साठ-गांठ रसूखदार लोगों से थी। इससे पीड़ितों को थाने का चक्कर लगाने पर भी न्याय नहीं मिला। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय की अदालत में वाद दाखिल करने के बाद न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज हुआ था। अब आरोपी सलाखों के पीछे पहुंचा तो उसके काले कारनामे परत दर परत खुलने लगे। वह लोगों से रकम हड़पा था तो लोग थाने का चक्कर लगाते ही रह गए थे। जालसाजी कर उसने करोड़ों की संपत्ति बनाई थी। लोगों को फर्जी कंपनी का प्रपत्र देकर धोखाधड़ी करता था। हरखपुरा गांव के सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि एक बार आरव मेरे पास आकर बैठा। हालचाल पूछा और कमाई व जीविका के विषय में बातचीत किया। उसने बताया कि मेरे पास एक रजिस्टर्ड कंपनी है। इसमें आप पैसा जमा करेंगे तो 30 प्रतिशत प्रत्येक माह आपको हम देते रहेंगे। जब ज्यादा पैसे देंगे तो ज्यादा लाभ मिलेगा। कुछ दिन बाद हम आपका धन दोगुना करके दे देंगे। इस तरह 3 लाख रुपये अपने अकाउंट के माध्यम से

सहारा हाॅस्पिटल को मैक्स हेल्थकेयर ने 940 करोड़ में खरीदा

Image
  राष्ट्र-धर्म-ध्वज न्यूज ब्यूरो प्रमुख मोहन वर्मा लखनऊ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सहारा हॉस्पिटल 940 करोड़ में बिक गया।इसको दिग्गज हॉस्पिटल चेन मैक्स हॉस्पिटल ने खरीदा है। सहारा हाॅस्पिटल में हर साल दो लाख मरीजों का इलाज होता हैं। न्यूरोसाइंसेज के लिए ये हाॅस्पिटल प्रसिद्ध है। निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड ने आठ दिसंबर को स्टारलिट मेडिकल सेंटर प्राइवेट लिमिटेड में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के के लिए 940 करोड़ के शेयर खरीद समझौते (एसपीए)  की घोषणा की।  कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया कि स्टारलिट ने 550 बेड वाले सहारा हाॅस्पिटल की खरीद के लिए सहारा इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट लिमिटेड के साथ एक बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट (बीटीए) किया है। फाइलिंग के अनुसार कुल 940 करोड़ रुपये में वित्तीय ऋणदाता और विक्रेताओं को देय राशि शामिल है। बता दें कि सहारा हाॅस्पिटल राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में 27 एकड़ भूमि पर है। सहारा हाॅस्पिटल नौ लाख वर्ग फुट के निर्मित क्षेत्र के साथ 17 मंजिला इमारत है। सहारा हाॅस्पिटल में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, न्यूरो, सर्जरी, कार्डियोलॉजी,

भारत स्काउट और गाइड के प्रदेशीय निर्वाचन मे की गई धांधली की न्यायिक जांच की मांग-शिक्षक संघ

Image
  राष्ट्रधर्मध्वज ब्यूरो लखनऊ मोहन वर्मा लखनऊ 9दिसम्बर। मुख्यमंत्री का नजदीकी बताकर लोकतन्त्र की हत्या करने वाले डा0 प्रभात कुमार के विरुद्ध उ0प्र0 भारत स्काउट और गाइड के प्रदेशीय निर्वाचन मे की गई धांधली एवं अनियमितताओं की सेवानिवृत्त जज से न्यायिक जांच कराकर प्रभावी कार्यवाही किए जाने की उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र एवं प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0 के0 त्रिवेदी ने मुख्यमंत्री से मांग की है। साथ ही में संघर्ष के पहले चरण में ‘‘उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड संस्था बचाओ अभियान‘‘ के अन्तर्गत शिक्षक संघ के पदाधिकारी डा0 प्रभात कुमार के काले करनामों को उजागार करने के लिए उ0प्र0 भारत स्काउट और गाइड की की मुख्य संरक्षक राज्यपाल, संरक्षक मुख्यमंत्री, प्रदेश के सांसदगण, प्रदेश सरकार के मंत्रीगण, विधायक गण एवं अन्य जनप्रतिनिधों से मिलकर स्काउट गाइड संस्था बचाओ का विशेष अभियान चलाएगे। उनसे स्काउट गाइड संस्था बचानें में सहयोग की अपील करेगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र एवं प्रदेशीय मंत्री

एस वी एन एकेडमी लक्ष्मीगंज में स्पोर्ट्स वीक के अंतिम दिन हुआ रोमांचकारी मैच

Image
जीत हो या हार दोनों में तैयार के साथ खेल की हुई शुरुवात  राष्ट्रधर्म ध्वज,कुशीनगर /लक्ष्मीगंज संपादक ठाकुर सोनी की रिपोर्ट शनिवार खेल की शुरुवात बड़हलगंज से पधारे वित विहीन प्रबंधक विद्यालय संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. मिश्रा जी  ने फीता काटकर किया। खो खो के फाइनल मैच में यैलो हाउस और ग्रीन हाउस के बीच कांटे की टक्कर हुई लेकिन दोनों टीम के बीच मैच ड्रॉ रही, इस पर मिश्रा जी के सुझाव पर टॉस करा कर यैलो हाउस को विजयी घोषित किया गया।  वहीं गर्ल्स टीम में  ग्रीन और यैलो हाउस के बीच  मैच में  ग्रीन हाउस ने मैच जीत लिया।जबकि ब्वॉयज कबड्डी के मैच में  ग्रीन हाउस और रेड हाउस के बीच कड़े मुकाबले में ग्रीन हाउस के कैप्टन सागर कुशवाहा कि टीम ने रेड हाउस को हराकर मैच अपने पाले में कर लिया, और गर्ल्स टीम में ब्लू हाउस व यैलो हाउस के बीच कबड्डी  में कड़े मुकाबले में ब्लू हाउस  ने  यैलो हाउस को विशाल स्कोर से हरा दिया, दूसरी तरफ ब्वॉयज के  रस्सा कस्सी के लिए फाइनल में रेड हाउस और ग्रीन हाउस के बीच मैच में ग्रीन हाउस ने मैच जीत लिया, एवं गर्ल्स की टीम में यैलो हाउस व ब्लू हाउस के बीच कांटे की ट

फुटबाल मैच में सैफ्रन ग्रुप ने मारी बाजी

Image
फुटबाल व चेस सहित तमाम खेल प्रतियोगिताओं  का आयोजन हुआ राष्ट्रधर्म ध्वज,महराजगंज सिसवा बाजार उप सम्पादक फणीन्द्र कुमार मिश्र व जिला संवाददाता अनिल जायसवाल जनपद महराजगंज के सिसवा नगरपालिका परिषद स्थित सेंट जोसेफ्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिसवा में चल रहे  वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता में विद्यालय के डायरेक्टर ओ०ए० जोसेफ, प्रधानाचार्य बैजू चेरियन ,उप प्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह,अंग्रेजी प्रवक्ता फणींद्र कुमार मिश्र व विद्यालय के अध्यापक/अध्यापिकाओं तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति मे शनिवार को फुटबाल व चेस सहित तमाम खेल प्रतियोगिताओं  का आयोजन हुआ। बताते चले कि सैफरॉन ग्रुप के कैप्टन अनमोल व शिवांगी के नेतृव में तथा व्हाइट ग्रुप के कैप्टन कृष्णा यादव व आराध्या सिंह के नेतृव में फुटबॉल मैच हुआ जिसमे सैफरॉन हाउस ने व्हाइट हाउस को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस तरह व्हाइट हाउस दूसरे नंबर पर रहा। सैफरन हाउस के इंचार्ज सतीश त्रिपाठी ने इस शानदार जीत पर अपने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।इस बाबत  विद्यालय के डायरेक्टर ओ०ए०जोसफ ने कहा कि जीवन में खेलकूद का काफी महत्व है तथा इस तरह के आयोजन से स्कूल स

ब्राज़ील बूमरैंग क्लब और एजाइल बूमरेंग द्वारा सोनौली में 'मिनी बूमरेंग टूर्नामेंट' का हुआ आयोजन

Image
खेल का आयोजन ब्राजिल देश के बाहादरा बूमरैंग क्लब के मिनी बूमर और एजाइल बूमरैंग के द्वारा संपन्न हुआ राष्ट्रधर्म ध्वज ( प्रधान सम्पादक ठाकुर सोनी ) सोनौली। भारत नेपाल सीमा पर स्थित बेथल चिल्ड्रन स्कूल के प्रांगण में ब्राज़ील के बाहादरा बूमरैंग क्लब के मिनी बूमर और एजाइल बूमरेंग द्वारा आयोजित 'मिनी बूमरेंग टूर्नामेंट' का आयोजन बेथल हुआ। जिसमें 66 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। बीते दिन सोनौली स्थित  बेथल चिल्ड्रेन स्कूल के प्रांगण में फेंके जाने पर पलट कर वापस आने वाले खेल 'बूमरैंग' के मिनी बूमरैंग टूर्नामेंट का आयोजन हुआ।     खेल का आयोजन ब्राजिल देश के बाहादरा बूमरैंग क्लब के मिनी बूमर और एजाइल बूमरैंग के द्वारा संपन्न हुआ।इस प्रतियोगिता में कुल 66 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और बेहतरीन प्रदर्शन किया।     यह प्रतियोगिता कुल 3 मुख्य श्रेणियों में थी। पहला एक्यूरेसी, दूसरा मोस्ट कैचेज़ इन वन मिनट तथा तीसरा ट्रिक कैच रहीं।प्रतियोगिता का आयोजन डेनियल्स बूमरैंग एवं उत्तर प्रदेश बूमरैंग असोसिएशन के देख रेख में आयोजन हुआ।        कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के संस्थापक फादर ज

महराजगंज: नवागत पुलिस अधीक्षक ने संभाला कार्यभार

Image
पुलिस लाइन में पहुंचे एसपी, किया निरीक्षण राष्ट्रधर्म ध्वज (सम्पादक ठाकुर सोनी ,उप सम्पादक फणिन्द्र मिश्रा) महाराजगंज। नवागत पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने लिया जनपद महाराजगंज का चार्ज, 2017 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं सोमेंद्र मीना। महराजगंज के पहले आगरा में थी तैनाती। पीएम मोदी के सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं सोमेंद्र मीना। इसके अतिरिक्त भी कई अहम जिम्मेदारियों को संभाल चुके हैं सोमेंद्र मीना।        जिले का चार्ज लेने के बाद महराजगंज के पुलिस लाइन में पहुंचे एसपी, किया पुलिस लाइन का निरीक्षण। नवागत पुलिस अधीक्षक कार्यभार संभालते ही किया निरीक्षण।       आपको अवगत कराते चलें की उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज में स्थानांतरित होकर आए नवागत पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने जिले में पहुंच कर कार्यभार संभाल लिया। जिसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन पहुंच कर निरीक्षण किया। साथ ही पत्रकारों से वार्ता कर अपनी प्राथमिकताओं को बताया। जनपद मे आगमन पर अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों ने पहले पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया तथा गार्द की सलामी दी गयी।      जिसके बाद एसपी

सोनौली कोतवाली अंतर्गत एक बाग में पेड़ से लटकती अज्ञात व्यक्ति की मिली लाश

Image
जुगौली के बाग में अज्ञात व्यक्ति की पेड़ से लटकती एक शव मिलने से क्षेत्र में मची सनसनी राष्ट्रधर्म ध्वज ( अनिल जायसवाल ) महराजगंज । महराजगंज जनपद के सोनौली कोतवाली अंतर्गत पिपरहिया जुगौली के बाग में अज्ञात व्यक्ति की पेड़ से लटकती एक शव मिलने से क्षेत्र में मची सनसनी।       बता दें कि भारत नेपाल सीमा पर स्थित पिपरहिया जुगौली के बाग में एक अज्ञात व्यक्ति की पेड़ से लटकती हुई  शव मिली है। इसके बाद क्षेत्र में सनसनी मची हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सोनौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।        इस संबंध में सोनौली थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया की अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है जांच पड़ताल की जा रही है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ की बैठक

Image
ग्रेटर नोएडा में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने पर भी मंथन हुआ राष्ट्रधर्म ध्वज  ( प्रधान सम्पादक ठाकुर सोनी ) नोएडा।    सीएम योगी आदित्यनाथ ने नोएडा के जीबीयू में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।       तीनों प्राधिकरण के अधिकारी समीक्षा बैठक में मौजूद रहे। उक्त समीक्षा बैठक जिले में चल रहे विकास कार्यों को लेकर की गई।      इस दौरान सीएम ने जेवर एयरपोर्ट की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली एवं यमुना प्राधिकरण में बड़े प्रोजेक्ट को लेकर भी इस बैठक में समीक्षा की गई। साथ ही ग्रेटर नोएडा में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने पर भी मंथन हुआ।  सीएम ने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। समीक्षा के बाद लखनऊ के लिए रवाना हो गये मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ।